मधुबनी , 10अगस्त, राजस्थान में ट्रेन में सफर कर रहे चार लोगों की भाजपा व संघ परिवार के जरिए फैलाए गए नफरत से भरे आर पी एफ के जवान द्वारा किए गए हत्या में से ही मधुबनी के विस्फी प्रखंड के परबत्ता के जान गंवाये मो असगर के पीड़ित परिवार से मिलने परबत्ता पहुंची भाकपा(माले)-इंसाफ मंच की टीम। इस टीम में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य सह मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, भाकपा(माले) मधुबनी जिला कमिटी सदस्य विश्वंभर कामत, इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, भाकपा(माले) रहिका प्रखंड संयोजक मनीष मिश्रा और इंसाफ मंच के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो जमशेद शामिल थे। भाकपा(माले)-इंसाफ मंच ने मृतक असगर की मां और उसकी अविवाहित बहन से मिली। चूड़ी का कारोबार करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मो असगर की नृशंस हत्या काफी हृदयविदारक है। ये हत्या भाजपा द्वारा देश में नफरत का जहर घोला गया हैं उसी ने भरे पूरा परिवार को अनाथ कर दिया हैं। भाकपा(माले) -इंसाफ मंच टीम ने कहा कि जमीन पर जिस मिल्लत व भाईचारा से रह रहे हैं। उसकी मिशाल परबत्ता में दिखी। इसी मिल्लत भाईचारा का दुश्मन भाजपा हैं। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि असगर के पीड़ित परिवार से बिहार सरकार का एक प्रतिनिधि भी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 25 लाख मुआवजा देने की मांग किया।
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : ट्रेन में RPF के जवान के गोली से मरे असगर के पीड़ित परिवार से मिला इंसाफ मंच, माले टीम
मधुबनी : ट्रेन में RPF के जवान के गोली से मरे असगर के पीड़ित परिवार से मिला इंसाफ मंच, माले टीम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें