लदनिया/मधुबनी, बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ मंगलवार को मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा प्रखंड कार्यालय भवन परिसर में धरना दिया गया। ग्राम पंचायत में किये जाने वाले सभी कार्यों के वहिष्कार का निर्णय 31 अगस्त तक लिया है। इस संबंध में प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि उनकी मांगों में सम्मानित वेतन कम से कम दस हजार रूपये हों, संविधान के तहत मिले प्रदत्त अधिकारों को ग्राम पंचायत को सौंपा जाय, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना लागू होना चाहिये। पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पंचायत को सौंपा जाय, स्ट्रीट लाईट सहित एजेंसियों से कराई जा रही अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाना चाहिये। इसके सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की संवैधानिक मांग सरकार से की जा रही है। वे अपनी मांगों के समर्थन में सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस संबंध में प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 19 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर को सौंपा। इस मौके पर मुखिया अशोक मंडल, सुजित पासवान, नवीन कुमार यादव, फुल कुमारी देवी, रामदेव महतो, अवतारी देवी, ललिता देवी, कविता देवी, वीणा देवी, चंद्रकला देवी, उपेंद्र साह, आनंद कुमार, अजय कुमार साह आदि उपस्थित थे। धरनास्थल पर इसके अतिरिक्त रामचंद्र यादव, शोभाकांत राय, प्रह्लाद राय, चमक लाल महरा, शंकर राम समेत दर्जनों लोग थे।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
मधुबनी : मुखिया संघ ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें