पटना, राष्ट्रीय राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रांतीय कार्यालय में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति के युगपुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने किया। इस अवसर पर मोर्चा नेताओं ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रखर वक्ता व उच्य कोटि के कवि थे। अटल बिहारी वाजपेयी जी छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में हिस्सा लेते रहे। अटल बिहारी वाजपेयीजी ने अपने जीवन में पत्रकार के रूप में भी काम किया और लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। मोर्चा नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय था एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से ही भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे की ओर बढ़ता रहा। अटल जी की ही देन है की हमारा राष्ट्र आज परमाणु शक्ति संपन्न हुआ। ऐसे महान युगपुरुष को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीनू सिंह रवि कुमार आलोक कुमार नवीन कुमार विजय कुमार अरुण नट विमलानंद झा मनीष कुमार सिद्धनाथ सिंह आदि नेताओं ने वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
बुधवार, 16 अगस्त 2023

बिहार : भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी : मोर्चा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें