- राम, कृष्ण से लेकर शंकराचार्य व लक्ष्मीबाई से लेकर विवेकानंद तक का उदाहरण देकर कहा, आज का युवा कल का निर्माता है
- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की श्रृंखला के तहत आयोजित 17-20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय वाई20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया
वाराणसी दुनिया की प्राचीन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नगरी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी वाराणसी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम है। प्राचीन काल से ही धर्म व अध्यात्म की नगरी होने के साथ ही भारत की अध्यात्म, दर्शन, शिक्षा, साहित्य व कला की भूमि के रूप में यह प्राचीन नगरी जानी जाती रही है। अपनी सांस्कृतिक विविधता में एकता के बल पर भारत दुनियाभर के नागरिकों के लिए आकर्षण का एक केंद्र है। लोकतांत्रिक परम्पराओं पर विश्वास करते हुए भारत के अंदर 140 करोड़ आबादी जिस भाव-भंगिमा के साथ भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने यशस्वी नेतृत्व में कार्य कर रही है, वह खुद को भारत की सबसे बड़ी युवा आबादी के रूप में भी प्रस्तुत करती है। वाराणसी हमारे लिए प्रमुख धर्म स्थल इसलिए भी है कि भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश इसी नगरी के सारनाथ में दिया था। जो आज भी दुनिया के बौद्ध अनुयायियों के लिए पवित्र व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जी20 की थीम “वन एअर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर“ वास्तव में यह भारत की प्राचीन उस व्यवस्था को प्रस्तुत करता है, जिसमें हजारों वर्ष पहले दुनिया को भारत ने ’वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया था। यानि पूरी दुनिया एक परिवार है, एक परिवार के रूप में पूरी दुनिया को मानने वाली व्यवस्था। उस व्यवस्था को जिसका वास्तव में अंत क्या है, ’यह मेरा, यह तेरा’ यह विचार संकुचित सोच के लोगों का है। उच्च चरित्र वाले संपूर्ण संसार को ही एक परिवार मानते हैं।
योगी ने किया पीएम का आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के जी-20 समिट के लिए वाराणसी के चयन को लेकर प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वाई-20 समिट का मुख्य आयोजन वाराणसी में हो रहा है। सीएम ने उम्मीद जताई कि वाई-20 का यह समिट दुनिया भर के युवाओं के लिए नई प्रेरणा का संदेश देकर जाएगा।
यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है : अनुराग ठाकुर
सूचना-प्रसारण, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है। युवा शक्ति ही भारत को विश्व के सबसे पहले 3 देशों में लाकर खड़ा कर देगी। इसका मुझे पूरा भरोसा है। वाराणसी में वाई- 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन गर्व की बात है। अगले तीन दिनों के दौरान विदेशों से आए युवा प्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विश्वास है युवा प्रतिनिधि काशी से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की यादें लेकर जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए उन्हें डायनामिक मुख्यमंत्री बताया तथा प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 9 वर्षों में किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए अमृत काल की बात कही गयी। उन्होंने बनारस को प्राचीन समय से ही सांस्कृतिक, व्यापार तथा सभ्यता का शहर बताते हुए यहां के मंदिरों, बनारस घराने, घाटों आदि की बात कही गयी। उन्होंने युवाओं को वर्तमान में विद्यमान चुनौतियों पर मजबूती से काम करने की अपेक्षा की ताकि भविष्य को सवारा जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में लिये गये पांचों एजेंडा पर भी बात रखते हुए सभी का ध्यान खींचा। नेशनल सोलर मिशन, नेशनल हैबिटेट मिशन, हरित ऊर्जा के संबंध में भी विस्तार से बात रखी। उन्होंने कोविड पैनडीमिक के दौरान बड़े देशों से अपनी जिम्मेदारियों से बचने का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भारत ने पूरे विश्व में अपनी मजबूती का एहसास दिलाते हुए सभी को सहायता प्रदान की। उन्होंने लेह लद्दाख में वाइ-20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर पड़ोसी देशों द्वारा किये गये विरोध के बावजूद सफल सम्मेलन की बात भी कही।
अलग रंग में नजर आए सीएम योगी
यूथ समिट के दौरान कार्यक्रम के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ अलग ही रंग में नजर आए। वे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से कई मौकों पर बातचीत करते दिखे। इस दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
मुख्य कार्यक्रम से जुड़े रहे अन्य कार्यक्रमों के प्रतिभागी
जी-20 समूह के सदस्य देशों के अतिरिक्त नौ अतिथि देशों व यूएन के अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े 130 युवा छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं। यूथ-20 समिट का आयोजन कई स्थानों पर हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल वाराणसी से अन्य कार्यक्रमों के प्रतिभागी जुड़े रहे। इस दौरान तमाम प्रतिभागी अपने-अपने तरीके से उत्साह प्रदर्शित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें