मधुबनी : संजय झा ने जिले में आयोजित आज कई विभागीय कार्यक्रमो में भाग लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अगस्त 2023

मधुबनी : संजय झा ने जिले में आयोजित आज कई विभागीय कार्यक्रमो में भाग लिया

Minister-sanjay-jha-in-madhubani
मधुबनी, मंत्री जल संसाधन विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री संजय कुमार झा ने मधुबनी जिले में आयोजित आज कई विभागीय कार्यक्रमो में भाग लिया। उन्होंने मधुबनी जिले के अंधराठाड़ी प्रखंड अंतर्गत ननौर ग्राम में प्रमाणपुर वितरणी और रेवाड़ी ग्राम में कनकपुर वितरणी से निस्सृत रेवाड़ी लघु नहर से क्षेत्र में हो रही सिंचाई का निरीक्षण किया और इस संबंध में क्षेत्र के किसान भाइयों का उत्साहजनक फीडबैक भी प्राप्त किया। अल्पवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के बीच नहर से सिंचाई का पानी मिलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी गई।इसके पूर्व उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत सुगरवे वीयर स्थल पर आयोजित विभागीय कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इनमें NH-57 से अररिया-ननियौति सड़क तक तटबंध का पुनर्स्थापन, विस्तारीकरण एवं दोनों तटबंधों पर पक्की सड़क का निर्माण, पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के वि.दू. 82.50 पर निर्मित एकपथीय पुल और उग्रनाथ शाखा नहर के वि.दू. 109.22 पर निर्मित एकपथीय पुल का निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने  मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में NH-57 के किनारे अवस्थित #मिथिला_हाट में 'मिथिला हाट भनसा घर' का उद्घाटन किया और मिथिला की पारंपरिक कला-संस्कृति एवं खानपान का अवलोकन भी किया। माननीय मंत्री ने झंझारपुर प्रखंड के जहूरपुर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत महिनाथपुर पंचायत में आयोजित समारोह में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा कूड़ादान वितरण का शुभारंभ भी किया और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद कर सरकार की चल रही योजनाओं का फीड बैक भी लिया।झंझारपुर प्रखंड के जहूरपुर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा की बिहार में बाढ़ से सुरक्षा की योजनाओं में कई नई टेक्नोलॉजी का पहली बार उपयोग हो रहा है। ऐसी ही एक नई टेक्नोलॉजी का उपयोग जहूरपुर (झंझारपुर) में कराये गये कटाव निरोधक कार्य में भी हुआ है। मंत्री ने आज नगर परिषद् झंझारपुर के प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन भी किया तथा सम्मानित वार्ड पार्षदगण एवं अन्य अतिथियों के साथ संवाद  भी किया। उक्त अवसर पर नगर परिषद् झंझारपुर की मुख्य पार्षद श्रीमती बबीता शर्मा, उप मुख्य पार्षद श्रीमती सबिया परवीन और कार्यपालक पदाधिकारी  राकेश कुमार रंजन सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: