सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर कावड़ यात्रा का लगा महाकुंभ, तीन कावड़ यात्रा पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2023

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर कावड़ यात्रा का लगा महाकुंभ, तीन कावड़ यात्रा पहुंची

  • एक लाख से अधिक भक्तों ने किए कुबेरेश्वरधाम पर भगवान के दर्शन

Kubereshwar-dham-kanwar
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का मिनी कुंभ लगा हुआ है। अधिक मास का सोमवार होने के कारण आज मंदिर परिसर में तीन कावड यात्रा पहुंची थी, इन कावड़ यात्रियों का विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में कांवडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए डीजे व ढोल बाजे भी साथ चल रहे हैं। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से जुडे हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन धाम पर पहुंच रहे है। सोमवार को सुबह से लेकर देर रात्रि तक करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पर पहुंचे और यहां पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर दोपहर में माता पार्वती के जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंची कावड़ यात्रा डॉ. पूरण राठौर, राजेन्द्र कटारे सहित अन्य के नेतृत्व में आरंभ होते हुए बोल-बम के नारे के साथ धाम पर पहुंची। कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। पंडित श्री कटारे ने बताया कि डॉ. पूरण राठौर के नेतृत्व में करीब 35 सालों से मां पार्वती कावड़ यात्रा निकाली जाती है। कावड़ यात्रा ग्राम पिपल्या नगर, बावडिया मैना, जंगीखेडी, खजूरी अलादाद, मूडलाकला, करडियाभील, बिजौरा, बिजौरी, नयापुरा, बकतल कौडिया छीतू और लोदिया सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल थे। मां कावड़ यात्रा डीजे बाजे के साथ निकाली यात्रा का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर क्षेत्र की सुख-शांति की कामनाएं की।

कोई टिप्पणी नहीं: