पटना, 7अगस्त, दूरसंचार विभाग, बिहार लाइसेंस सेवा क्षेत्र ने आरा जिले के कोइलवर में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली 5G सेवाओं की सेवा और गुणवत्ता परीक्षण आज 7अगस्त 2023 को किया। बिहार में 5G सेवाएं भारती एयरटेल लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड द्वारा प्रदान की जा रही हैं। M/s BAL और M/s RJIL ने बिहार में क्रमशः दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में 5जी सेवाएं शुरू की हैं। बहुत ही कम समय में, BAL (3182 5G BTS) और RJIL (9170 5G BTS) 5G सेवाओं का विस्तार लगभग सभी जिला मुख्यालयों और कई छोटे शहरों में किया गया है। यह बिहार की पहली साइट थी जहां DoT मुख्यालय के निर्धारित मानदंडों के अनुसार 5G सेवा का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर परीक्षण के दौरान श्री अशोक कुमार, अपर महानिदेशक दूरसंचार, डीओटी बिहार एलएसए के साथ श्री आनंद कुमार मिश्रा, डीडीजी (अनुपालन) और श्री वि.एम. पटेल, निदेशक (अनुपालन) उपस्थित थे। भास्कर श्रीवास्तव, सीटीओ, RJIL बिहार और अनिल मिश्रा, डिप्टी सीटीओ, RJIL बिहार के साथ-साथ कई अन्य नेटवर्क विशेषज्ञों ने सेवा और गुणवत्ता परीक्षण में भाग लिया। DoT बिहार LSA टीम ने M/s RJIL के कोइलवर स्थित 5G साइट पर स्थापित बुनियादी ढांचे और उपकरणों का निरीक्षण किया। इसके अलावा साइट के आसपास के क्षेत्र में कवरेज को भी समर्पित उपकरणों का उपयोग करके मापा गया। 5जी सेवाएं 524 Mbpsतक की स्पीड के साथ संतोषजनक पाई गईं। DoT बिहार LSA को निकट भविष्य में पूरे बिहार राज्य में 5G सेवाओं का विस्तार करने की उम्मीद है।
सोमवार, 7 अगस्त 2023

Home
बिहार
बिहार : दूरसंचार विभाग ने आरा के कोइलवर में 5G सेवाओं की सेवा और गुणवत्ता का किया परीक्षण
बिहार : दूरसंचार विभाग ने आरा के कोइलवर में 5G सेवाओं की सेवा और गुणवत्ता का किया परीक्षण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें