यह विक्रम का पराक्रम है कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

यह विक्रम का पराक्रम है कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है

  • विज्ञान जनक डॉ. विक्रम साराभाई को मिलना चाहिए ‘‘भारत रत्न’’ : श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र

Vikram-lead-india-to-moon
उदयपुर - 24 अगस्त, भारत के चन्द्रयान-3 मिशन के अंतर्गत लैंडर विक्रम का चांद के दक्षिणी ध्रव की सतह पर सफलतापूर्वक उतरना एक भारत के लिए तो निश्चित ही एक अपूर्व ऐतिहासिक उपलब्धि है ही, साथ ही पूरी मानव जाति के लिए भी यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इसका मुख्य श्रेय भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत, एकाग्रता और इच्छाशक्ति को जाता है। श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने कहा कि अद्वितीय विजय की यह घड़ी जैन समाज के प्रतिभा-पुरुष डॉ. विक्रम साराभाई के बुनियादी योगदान को याद करने का भी अवसर है। उन्हीं के योगदान का सम्मान करते हुए लैंडर का नाम ‘विक्रम’ रखा गया। एक संपन्न और धर्मनिष्ठ जैन परिवार में जन्मे डॉ. साराभाई ने अपनी संपन्नता व बहुआयामी योग्यता को देश के लिए समर्पित कर दिया। अंतरिक्ष विज्ञान को खड़ा करने में उन्होंने तन, मन, धन और जीवन लगा दिया। राष्ट्र हितकारी अनेक संस्थानों के निर्माता भविष्यद्रष्टा वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई के पराक्रम का ही सुफल है कि आज चांद पर तिरंगा लहरा रहा है। डॉ. साराभाई ने मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिकों का भी निर्माण किया। आज देश में वैज्ञानिक चेतना का संचार करने की जरूरत है, जिससे देश अंधविश्वासों के कूप से बाहर निकले। श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि सरकार को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के जनक डॉ. विक्रम साराभाई को मरणोपरांत ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित करना चाहिए। अंतरिक्ष विज्ञान के अलावा वस्त्र, औषधि, परमाणु ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स में भी साराभाई का बड़ा योगदान है ।

कोई टिप्पणी नहीं: