पटना, 7 अगस्त| कटिहार के बारसोई में हुए गोली कांड की रिपोर्ट राष्ट्रीय जनता दल की जांच समिति ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सौंप दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक की अगुआई में चार सदस्यीय दल पहली अगस्त को बारसोई गया था. बारसोई में जांच दल के सदस्यों ने पीड़त परिवारों, सिविल सोसायटी और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी. जांच दल के सदस्य घटना स्थल पर भी जाकर मुआयना किया था. बारसोई में बिजली आपूर्ति के कटौती के खिलाफ लोगों के धरना प्रदर्शन पर पुलिस ने गोली चलाई थी. पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. जांच दल में रालोजद के प्रदेश अपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव चंदन साह बागची, छात्र रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष साद हुसैन और कटिहार जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद शामिल थे. मल्लिक ने बताया कि जांच दल ने पाया कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के लोगों पर गोली चलाई. उसने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस, लाठी चार्ज या दूसरे विकल्प का इस्तेमाल किए बिना गोली चलाई. पुलिस ने अपनी एफआईआर में भी कई राउंड गोली चलाने का जिक्र किया है और कहा है कि एसडीओ के आदेश पर गोली चलाई गई. जांच दल ने पाया कि पुलिस और प्रशासन अब अपनी विफलता को छुपाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ रहा है और लोगों को डरा-धमका कर चुप रहने को कह रहा है. मल्लिक ने कहा कि जांच दल ने पाया कि दोनों युवक पुलिस की गोली से मारे गए हैं. जांच दल ने सरकार की संवेदनहीनता पर भी हैरत जताई और कहा कि सरकार ने अब तक पीड़ित परिवार वालों के आंसू पोछने की जहमत नहीं उठाई है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तो दूर सरकार का कोई नुमाइंदा अब तक पीड़ित परिवार वालों से मिलने नहीं आया है. पीड़ित परिजनों ने जांच दल से कहा कि सरकार उन्हें न्याय दे. पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए सीबीआई से इस घटना की जांच कराई जाए. रालोजद उनकी मांग का समर्थन करते हुए सीबीआई जांच की मांग करता है साथ ही सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने और घायल युवक को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग करता है. रालोजद गोली कांड के लिए दोषी एसडीओ और डीएसपी को फौरन निलंबित करने और पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी पार्टी ने की है. मल्लिक ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे क मानवाधिकार आयोग के सामने भी उठाएगी।
सोमवार, 7 अगस्त 2023
पटना : रालोजद जांच दल ने बारसोई गोली कांड की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें