पंजाबी फिल्म 'पंजाब फाइलज' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

पंजाबी फिल्म 'पंजाब फाइलज' की शूटिंग अक्टूबर से शुरू

  • फिल्म का निर्देशन टाइगर हरमिक सिंह और विक्टर योगराज सिंह करेंगे
  •  फिल्म में एक्टर इशप्रीत कपूर और एक्ट्रेस मनी बोपाराय  मुख्य भूमिका में होंगे

Film-punjab-files
अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय) पॉलीवुड की इस जोड़ी को कौन नहीं जानता, खूबसूरत और युवा महिला मणि बोपाराय और लोहे जैसी बॉडी वाले निर्देशक और अभिनेता टाइगर हरमीक सिंह, जिन्होंने फिल्म उद्योग में अभिनेता और अभिनेता के रूप में काम किया है।  अभिनेता से निर्देशक बने टाइगर हरमिक सिंह ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है और अक्टूबर में वह मणि बोपाराय फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं जिसका नाम है "पंजाब फाइलज़" जिसमें उनके सह-निर्देशन प्रसिद्ध अभिनेता योगराज सिंह के बेटे विक्टर योगराज सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक और अभिनेता टाइगर हरमिक सिंह ने कहा कि मणि बोपाराय फिल्म्स के बैनर तले बन रही "पंजाब फाइलज" की कहानी हमारे पंजाब की स्थिति को दर्शाती है और इस फिल्म में हम एक नया चेहरा दर्शकों के सामने ला रहे हैं। उनका नाम इशप्रीत कपूर, जिनकी एक्टिंग भी दर्शकों को आएगी पसंद! टाइगर हरमिक सिंह ने कहा कि हम प्रेस मीडिया को अपना चौथा स्तंभ मानते हैं जिसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है और यह फिल्म विशेष रूप से मीडिया से जुड़ी है और कई वरिष्ठ पत्रकार भी बड़े पर्दे पर अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में कोई भी कलाकार नहीं है पत्रकार बना दिया गया है, लेकिन वास्तव में पत्रकार समाज की सेवा करते हैं, हम उनसे ये सेवाएँ लेंगे! इस फिल्म में मणि बोपाराय निर्मल ऋषि, महावीर भुल्लर, शविंदर महल, नीना बुधेल, गगन संघेरा, सिमरन सहजपाल, अमरेंद्र बॉबी, नेहा शर्मा, बिंदू बराड़, लखबीर सिंह गिल, सैंडी कल्याण, सिमी समेत कई मशहूर कलाकार अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे। रॉय, कन्नू मुखर्जी, अलका ऋषि, हीरा, सिमरपाल सिंह, चरणजीत संधू गुरइकबाल संघेरा, सनी ग्रेवाल, हरजीत वालिया, निर्देशक: विक्टर योगराज सिंह और टाइगर हरमीक सिंह, लेखक/पटकथा: टाइगर हरमीक सिंह, कहानी परियोजना: गुरमीत कौर मन्नी बोपाराय, मन्नत संघेरा टाइगर हरमीक सिंह निर्माता: जोत कपूर और फिल्म की कास्टिंग मुकेश औलख (सिद्धू) ने की।

कोई टिप्पणी नहीं: