बिहार : फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने के खिलाफ बैठक, 21 सितंबर को होगा महाधरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

बिहार : फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने के खिलाफ बैठक, 21 सितंबर को होगा महाधरना

  • समाहरणालय में ही धरना पर बैठ गए माले विधायक दल के नेता महबूब आलम

mahboob-alam-protest-bihar
पटना 19 सितंबर, पटना शहर के फुटपाथ दुकानदारों पर लगातार चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आज भाकपा-माले विधायक दल के नेता का. महबूब आलम के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई. बैठक में सैकड़ो की तादाद में फुटपाथ दुकानदार जुटे और फिर वहां से पटना के डीएम से मुलाकात करने पहुंचे. डीएम की अनुपस्थिति के कारण महबूब आलम समाहरणालय में ही धरना पर बैठ गए. बाद में एडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों की सुरक्षा व उनके लिए स्थायी वेंडिंग जोन बनाने का कानून इस देश में बना हुआ है. 2014 में केंद्र की सरकार और 2017 में राज्य सरकार ने ऐसा ही कानून बनाया था, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाने की बात छोड़ ही दी जाए, उलटे प्रशासन का डंडा हमेशा चलता रहता है. यह कहां से न्यायोचित है. स्मार्ट सिटी और सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों की रोजी-रोटी पर यह हमला हमें मंजूर नहीं है. पुलिस आती है और बिना किसी पूर्व सूचना के फुटपाथ दुकानदारों का सामान तहस-नहस कर देती है. स्टेशन रोड की बात हो या फिर वीरचंद पटेल पथ की, हर जगह की स्थिति एक सी है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों की सुरक्षा व उनके लिए स्थायी वेंडिंग जोन के निर्माण के सवाल पर आगामी 21 सितंबर को पटना में विशाल धरना दिया जाएगा. यह धरना जीपीओ गोलबंर पर होगा. मांगें पूरी होने तक धारावाहिक आंदोलन चलता रहेगा. बैठक में महबूब आलम के अलावा पार्टी के नगर सचिव अभ्युदय, ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, शहजादे आलम, मुर्तजा अली, विनय कुमार, मो. सुहैल, चंद्रकला देवी, शकील समस्तीपुरी, माहताब, अकबर समेत सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता मो. शहाबुद्दीन ने की.

कोई टिप्पणी नहीं: