मधुबनी : बासोपट्टी में 151 कुमारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी में 151 कुमारी कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

  • तीन दिवसीय राधा अष्टमी पूजनोत्सव का आयोजन

Kalash-yatra-basopatti
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत अंतर्गत विराटपुर गांव में तीन दिवसीय राधाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर 151 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो राढ़ और अरघावा गांव का परिभ्रमण करते हुए मनमोहन के बछराजा नदी से पवित्र जल लेकर पूजा स्थल पर मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत कर फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। इससे पहले पूजा समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में सभी कार्यों को करते हुए अपने संस्कार और संस्कृति को भी जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। आयोजन समिति और ग्राम वासियों से पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मानने को अपील करते हुए राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम और विश्वास को बताया। उन्होंने राधाष्टमी के अवसर पर खासकर महिला सशक्तिकरण पर जोड़ देते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा महिला आरक्षण बिल को पारित किया गया, जिससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया। वही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा "मेरी माटी-मेरा देश" सेवा पखवाड़ा के आयोजन के लिए सभी घरों से थोड़ा थोड़ा माटी भी एकत्रित किया। मौके पर पूजा समिति के संजीव पासवान ने बताया कि राधाष्टमी का आयोजन 19 वर्षो से किया जा रहा है। इस मेले में झूला, मिठाइयों की दुकान और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। यहां अगल-बगल के सभी गांवों से श्रद्धालुओं की जमावड़ा होती है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू साह, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हरिश्चंद्र शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर, पूजा समिति के संजीव पासवान, बद्री पासवान, मोलिंद्र पासवान, साधु पासवान, अरविंद पासवान, लक्ष्मी पासवान और बालेश्वर पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: