मधुबनी : पंडौल में प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मधुबनी : पंडौल में प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

Primary-school-no-facility
पंडौल/मधुबनी, जिले के पंडौल प्रखण्ड क्षेत्र में पंडौल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-1 में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय डीहटोल (कमलपुर) में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। विद्यालय के लिए नया भवन स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के फण्ड के माध्यम से बनवा दिया गया। वर्ग संचालन अप्रैल 2022 से प्रारंभ हुआ, लेकिन विद्यालय जाने के लिए रास्ता नही बनाया गया। अब जरा सोचिए विद्यालय के सामने घुटने भर पानी होगा, तो बच्चे कैसे विद्यालय जाएंगे? स्कूल जाने के लिए न रास्ता है, न शौचालय है, न बिजली है, न चहारदीवारी है, न बच्चे कर बैठने के लिए बेंच डेस्क है, सिर्फ खेत के बीच मे भवन बना दिया गया है। विद्यालय जाने के लिए रास्ते नही रहने के कारण बच्चे की उपस्थिति कम रही है। कुछ बच्चे खेत की आरी पार विद्यालय आते है, लेकिन उनके मन मे भय रहता है कहीं सांप कीड़ा न काट ले। शिक्षा विभाग गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नए नए फरमान जारी करता है। जैसे पर्व त्योहारों में छुट्टी रद्द करना,विद्यालय में बच्चे की उपस्थिति 75% होना। विद्यालय की जांच के लिए टोला सेवक और तालीमी मरकज शिक्षक निरीक्षण के लगाया, ताकि कोई गड़बड़ी न हो, लेकिन सबसे बड़ा सवाल सिर्फ नया भवन बनाने से शिक्षा व्यस्था ठीक हो जाएगा क्या?सबसे बड़ा सवाल कागजो पर बड़े-बड़े विकास दावे कब तक। विद्यालय में वर्ग 5वीं तक पढ़ाई होती है, लेकिन शिक्षक 4 है। इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सविता देवी,अमर कुमार खर्गा,शैलेन्द्र मोहन कश्यप,सुधांशु शेखर चौधरी एवं अन्य कार्यरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: