मधुबनी : विवेकानंद स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कोई हताहत नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

मधुबनी : विवेकानंद स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कोई हताहत नहीं

School-bus-acciden-madhubani
पंडौल/मधुबनी, जिले के पंडौल प्रखंड के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के सिसौना में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बस में लगभग 20 से 25 बच्चे बैठे थे। बच्चे को हल्की चोटे आई है। बच्चे का इलाज रेफरल अस्पताल पंडौल में चल रहा है। स्कूल बस बिरसायर स्थित विवेकानंद मिसन विद्यापीठ की है। बस चालक के साथी मो. मिस्टर ने बताया कि बस सुबह 7बजे बेलाही से बच्चे को लेकर विवेकानंद स्कूल आ रही थी, जो सरहद चौक से सिसौना सड़क जर्जर होने के कारण बस की स्टेयरिंग फैल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। ये घटना सुबह 8बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों में बस से एक-एक कर बच्चे को निकाला और अस्पताल पहुँचाया। इस घटना से बच्चे के अभिवावक काफी चिंतित है।

कोई टिप्पणी नहीं: