वाराणसी : सीएम योगी ने जाना पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का हाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

वाराणसी : सीएम योगी ने जाना पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का हाल

  • अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा का निरीक्षण के दौरान बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में तरक्की लाने का दिया आर्शीवाद
  • गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
  • करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय के लिए हो चुके 80 एडमिशन

Cm-yogi-visit-varanadi
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी आयेंगे। उनके आगमन की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ एवं कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने हेलिपैड पर उतरा। यहां स्कूल का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था देखी। इसके बाद मुख्यमंत्री गंजारी स्थित जनसभा स्थल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनके रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा आदि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। योगी ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं सिर पर हाथ रखकर जीवन में तरक्की किए जाने हेतु आशीष भी दिए।


मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बाबत भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी व विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि 80 विद्यार्थियों का एडमिशन किया जा चुका है। इसमें गरीब मजदूरों के 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। यह स्कूल 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बना है। स्कूल में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं हैं। तत्पश्चात मुख्यमंत्री गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थल एवं प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस में बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान श्रम एवं सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित श्रम विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: