मधुबनी : चार पहिया वाहन में 750 बोतल नेपाली देशी व विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

मधुबनी : चार पहिया वाहन में 750 बोतल नेपाली देशी व विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  • एक कारोबारी पुलिस चकमा दे भगाने में रहे सफल, वाहन सहित पाँच लोगो थाना प्राथमिकी दर्ज

Alcohal-seized-two-arrest-madhubani
राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर थाना पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर वाहन से भारी मात्रा में शराब लदा चार पहिया वाहन जप्त किया गया, साथ ही दो शराब तस्कर गिरफ्तार किया।थाना क्षेत्र के कशियौना इस्थित बलराम पासवान पिता अकाली पासवान घर के पास उजला स्कार्पियो वाहन से व्यक्ति शराब उतार रहा था। पुलिस की जिप्सी को देकर कर वाहन छोड़ तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास की पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार दल बल के सहयोग तीनों व्यक्तिओ का पीछा कर के दो व्यक्ति को घेरा लिया। वही एक व्यक्ति पुलिस बल चकमा दे कर भागने सफल रहे। पुलिस के द्वारा वाहन की तलाशी क्रम पीछे शिट पर लदे पाँच प्लास्टिक उजला रंग बोरा से पाँच पाँच कार्टून कुल 25 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 300एमएल का तीस बोतल कुल 750 750*300एमएल कुल 225 लीटर नेपाली देशी शराब गौरवी सौफ़िया बरामद किया। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति से पूछताछ करनें पर बताया तीसरा व्यक्ति बलराम पासवान पिता स्वर्गीय अकाली पासवान गाँव कशियौना थाना राजनगर के रूप हुई। वही गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी तस्कर पहचान जय किशन राउत,उम्र-23वर्ष,पिता-बिन्दे राउत,गाँव-बाबूबरही नवटोली,थाना-बाबूबरही एवं दूसरा कुलदीप रावत,उम्र-23वर्ष,पिता-बासुदेव रावत,थाना-बाबूबरही है। विधिवत गिरफ्तारी कर चौथा वाहन स्वामी प्रदीप यादव पिता गाँव मोहुलिया थाना लदनिया स्कोर्पियो गाड़ी रेजिस्ट्रेशन नंबर-डब्लूबी20जी8195 स्वामी के विरुद्ध सुसंगत कानूनी करवाई किया गया। इस मामले पाँच लोगो के खिलाफ राजनगर थाना प्रथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दो अभियुक्तों कों कानूनी प्रकिया पुरी कर न्यायिक  हिरासत में भेज गया जेल वही वाहन एवं शराब जप्त कर लिया गया। राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार नें कहा बिहार में पूर्ण रूप से शराबन्दी क़ानून लागू है। राज्य में अबैध तरिके से शराब का तस्करी परिवहन व्यापार करना भंडारण करना एवं उत्पाद अधिनियम के तहत क़ानून संज्ञेय अपराध है।

कोई टिप्पणी नहीं: