मधुबनी, आज इप्टा मधुबनी इकाई का मासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद के द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में आयोजित ’ढ़ाई आखर प्रेम’ यात्रा में सफलतापूर्वक सम्मालित होना है। ज्ञात हो कि देश में नफरत के विरुद्ध अमन, बंधुत्व, सद्भाव एवं प्रेम का संदेश हर घर, हर गांव, गली- मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए 'ढाई आखर प्रेम का' पदयात्रा 28 सितंबर 2023 की भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर अलवर, राजस्थान से शुरू होगी और 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी के शहादत दिवस को दिल्ली में समाप्त होगी। बिहार इप्टा के सचिव इन्द्र भूषण रमण बमबम ने बताया कि 'ढाई आखर प्रेम की' पदयात्रा बिहार में 08 अक्टूबर 2023 को जसौली पट्टी, पूर्वी चंपारण से शुरू होगी। सालिका सिंह मध्य विद्यालय, जसौली पट्टी में 8 अक्टूबर को बिहार पड़ाव के पदयात्री ठहरेंगे और रात्रि को गांव वालों से जनसंवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। तदुपरांत, पदयात्रा विभिन्न गांवों और प्रखंडों से गुजरती हुई 14 अक्टूबर 2023 को गांधी स्मारक/ संग्रहालय, मोतिहारी में समाप्त होगी। इसके लिए 22 से 24 सितम्बर को बिहार इप्टा कार्यालय पटना में एक कार्यशाला भी आयोजित होगी। इकाई सचिव रंजीत रॉय के द्वारा बताया गया कि मधुबनी इप्टा से इस पदयात्रा में इकाई से कुल 8–10 सदस्य शामिल होंगे। जो मोतिहारी के पदयात्रा में स्थाई रूप से लगातार 7 दिन तक पदयात्रा करेंगे। बैठक में सुरेश बैरोलिया, अमित महासेठ, अजयधारी सिंह, रंजीत रॉय, अमित कुमार, रमेश कुमार, प्रभात रंजन, सिमरन, तन्नू, पूजा के अलावा इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इन्द्र भूषण रमण बमबम, बिहार इप्टा राज्य कार्यकरिणी सदस्य अभिषेक आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रविवार, 17 सितंबर 2023
मधुबनी : 'ढाई आखर प्रेम की' पदयात्रा के लिए जिला इप्टा की बैठक आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें