मधुबनी : विधवा एवं तीन बच्चे के लालन पालन के लिए दस हजार प्रति माह दे सरकार :- रामजी यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

मधुबनी : विधवा एवं तीन बच्चे के लालन पालन के लिए दस हजार प्रति माह दे सरकार :- रामजी यादव

  • माकपा की नौ सदस्यीय टीम पहुंची भेलवा टोला गोली काण्ड के मृतक के घर, प्रशाशन से जल्द कारवाई की मांग 
  • नौ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी न होना पुलिस प्रशासन के लिए ठीक नहीं : कॉमरेड दिलीप झा
  • मृतक के परिजनों को अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिला जो काफी निंदा की बात : कॉमरेड रामजी यादव
  • जयनगर शहर एवं आसपास के इलाके में जब भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया उस समय बिजली गुम रहना जांच का विषय : कुमार राणा प्रताप सिंह
  • 15 सितम्बर 2023 तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो पार्टी 16 सितम्बर 2023 को जयनगर डीएसपी का पुतला फूंक पूरे जिले में आंदोलन की करेगी घोषणा : मनोज कुमार यादव

Cpi-m-madhubani-dimand-compensation
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर शहर के भेलवा टोल मे हुए गोलीकाण्ड का शिकार हुए मृतक मो. नजाम के घर माकपा की नौ सदस्यीय टीम कल देर शाम पहुंची। मृतक के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दिया, साथ ही प्रशाशन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने एवं कारवाई की भी मांग की। विदित हो कि अज्ञात हमलावरों ने मोबाईल फोन कर बांध पर बुला कर दिनांक 02 सितम्बर 2023 को एक नौजवान मो. नजाम को पेट में गोली मार गंभीर रूप से घायल किया, जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया। जहां से डीएमसीएच रेफर किया गया, जो रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह घटना मधुबनी जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर आवास के चंद दूरी पर जयनगर थानाक्षेत्र के भेलवा टोला वार्ड नं-17 बेलही दक्षिणी पंचायत, बांध के समीप शनिवार की रात्रि करीब 8:15 रात्री की है। गजब की बात यह है कि जब भी जयनगर के अन्दर इस प्रकार की घटना घटती है, तो जयनगर के अन्दर बिजली गुम रहती हैं, जो जांच का विषय हैं। हालांकि अस्पताल से रेफर होने के बाद पुलिस हरकत में आई, और दिनांक 03 सितम्बर 2023 को सुबह से प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दिया गया। इस बाबत सीपीएम लोकल कमिटी जयनगर के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह,खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद एवं खेत मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुच घटना की जानकारी प्राप्त कर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेसवार्ता के माध्यम से अपील की पर घटना के नौ दिन बीत ने के बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त काण्ड का उद्द्भेदन नहीं किया गया।


उक्त घटना को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटी मधुबनी ने गम्भीरता से लेते हुए पार्टी जिला सचिव कॉमरेड मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला सचिव कॉमरेड रामजी यादव,जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड दिलीप कुमार झा, शशिभूषण प्रसाद, जिला कमिटी सदस्य सह जयनगर पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, बरही ब्रांच सचिव कॉमरेड शिव कुमार यादव,खैरामाट "ग" ब्रांच सचिव सुकेन्द्र प्रसाद , पिटवा टोल ब्रांच सचिव कॉमरेड अतीश कुमार यादव एवं एआईएलयू, जयनगर के संयोजक अधिवक्ता मुकेश कुमार के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने देर शाम को मृतक के आश्रित परिवार एवं पिता मोहम्मद गुलाब से उसके आवास पर मुलाकात किया मृतक के पिता मोहम्मद गुलाब ने बताया कि हम सभी लोग रोज की तरह नमाज अदाकर घर आये मेरा पुत्र खाना खा कर घर में ही था कि उसके मोबाइल पर 8:10बजे रात में फोन आया कि बाहर बांध पर आओ बच्चे को गोद से मेरे गोद में दे दिया और बाहर निकल गया। कुछ ही देर बाद हल्ला हुआ कि नजाम को गोली मार दिया। यह सुन मैं खुद बेहोश हो गया। लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुचाया गया, तथा मुझे भी अस्पताल लेकर गया वहा से हमारे पुत्र को रेफर कर दिया। पता नहीं आज क्यों मुझे डीएसपी बुलाए थे, जब मैंने उन से जाकर मुलाकात किया, तो बताए कि अभी समय लगेगा हम जांच कर रहे हैं। वहीं, पार्टी जिला सचिव कॉमरेड मनोज कुमार यादव ने बताया कि पुलिस का मनसा साफ होता तो दोषी अब तक सलाखों के अन्दर होता, पर ऐसा नहीं हुआ, जो काफी निंदा की बात है। 15 सितम्बर 2023 तक दोषी अगर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 16 सितम्बर 2023 को मधुबनी के अन्दर निकम्मे प्रशसनिक व्यवस्था के खिलाफ जयनगर डीएसपी का पुतला फूंक कर पूरे जिले में आंदोलन तेज करने की घोषणा की जाएगी, एवं इसकी सारी जबाबदेही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी। साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक पुत्री तथा दो पुत्र है। उनके पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराने, विधवा को बच्चे के लालन पालन करने के लिए प्रति माह दस हजार रुपये देने एवं मृतक के आश्रित को सरकार द्वारा आपदा कोष से दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से की। साथ ही बताया कि जब से जयनगर में यह डीएसपी आए है, तब से लगातार शहर एवं आसपास के इलाके में घटनाये में आये दिन इजाफा हुआ है, जिस से साफ जाहिर है कि इस डीएसपी के रहते जयनगर अनुमंडल के लोग सुरक्षित नहीं हो सकते। ऐसे डीएसपी को तत्काल डीएसपी पद से हटा दिया जाना आम जनता के हित में होगा। हमारी पार्टी मृतक के परिजनों के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ी है। मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि परिवार के सदस्य को न्याय दिलाने तक हमारी पार्टी संघर्ष करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: