मधुबनी : जयनगर मे लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, दर्जनों लोगों को हुआ फायदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

मधुबनी : जयनगर मे लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर, दर्जनों लोगों को हुआ फायदा

Free-health-camp-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर मे श्री हनुमान युवा मंच के द्वारा जयनगर के बाजार समिति में निःशुल्क जांच शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल जयनगर के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। मौके पर अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में इस मंच के माध्यम से बाजार समिति में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ कई लोगों को लिया।सर्वप्रथम मौके पर मौजूद डॉक्टर ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में हनुमान युवा मंच के कमिटी सदस्यों ने संयुक्त रूप से अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष उमेश यादव,कोषाध्यक्ष दीपेश कुमार,सचिव अनिल साह,सह कोषाध्यक्ष रंजीत यादव के अलावा मंच के अन्य सभी सदस्य सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: