बिहार : राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पूर्णिया में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

बिहार : राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पूर्णिया में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Painting-in-purniyan
पटना, 04 सितम्बर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पूर्णिया के बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने चित्रों और रंगों के माध्यम से मानव जीवन में पोषण के विभिन्न आयामों और महत्व को प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य जागरुकता कार्यक्रम से पूर्व प्रचार के लिए आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के लगभग 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय "सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत" था। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सितंबर 2023 माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पोषण जागरूकता के लिए देश भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के भाग के रूप में पूर्णिया जिले में विशेष पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  मुख्य जागरुकता कार्यक्रम 6 सितंबर को बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली, परिचर्चा, पोषण प्रश्नोत्तरी, रंगोली तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्रचार के लिए चित्रकला सहित अनेक आयोजन हो रहे हैं।बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य डॉ कृष्णन सी. सी. के कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं की कलात्मकता विकसित होती है तथा उनमें जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए अपने विद्यालय के चयन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।इस आयोजन में विद्यालय के उप प्राचार्य आभास कुमार मिश्रा तथा कला शिक्षक संतोष कुमार साहा की प्रमुख भूमिका रही। चित्रांकन प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी भागलपुर के तकनीकी सहायक अधिकारी राजा आलम ने किया। इस अवसर पर आकाशवाणी के पूर्णिया संवाददाता होमी चंदन तथा मंत्रालय के श्रीप्रसाद मंडल तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: