बेनीपट्टी/मधुबनी, बिहार के नालंदा जिला के सिलाव में भाजपा नेता व् पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी और रिश्तेदार भाजपा के मुखर कार्यकर्ता पिंटू कुमार की जदयू से सम्बद्ध अपराधियों द्वारा गोली मारना तथा उनकी हत्या का प्रयास करना बिहार में जंगलराज की वापसी का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसकी जीतनी निंदा की जय वह कम है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफ़ुल्ल कुमार ठाकुर ने इस हमले की भर्त्सना करते हुए कहा है कि पिंटू कुमार भाजपा के अस्थावां बिधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे तथा अपराधियों ने पीछा करतेहुए उन्हें गोली मारी तथा भाजपा के कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी दी, जो जदयू के बौखलाहट का प्रमाण है। भाजपा नेता श्री ठाकुर ने इस गोली कांड को नितीश सरकार की ताबूत में आखिरी कील बताते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के जदयू से इस्तीफा देने तथा भाजपा में शामिल होने के बाद उनके समर्थको को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन बिहार के सीएम नितीश कुमार यह भूल रहे है कि लाठी और गोली के बदौलत बिरोध की आबाज को दबाया नही जा सकता है, बल्कि बिरोध का स्वर और मुखर होता है। भाजपा नेता ने इस गोलीकांड के नामजद अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के साथ-साथ अपराधियों पर कठोर कानूनी करवाई की मांग करते हुए कहा है की यदि इस मुद्दे में प्रशाशनिक उदासीनता बरती गयी, तो किसी भी आंदोलन के लिए सरकार की जिम्मेदारी होगी।
सोमवार, 4 सितंबर 2023

मधुबनी : भाजपा नेता को गोली मारना जंगलराज का उदाहरण :- प्रफ़ुल्ल ठाकुर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें