राजनगर/मधुबनी, जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र नरकटिया भगवती स्थान इस्थित गणेश चतुर्थी शुक्ल पक्ष भाद्रपद माह के मौके पर मंगलवार कों प्रथम पूज्य भगवान गणेश पूजा महोत्सव मेले के मौके पर 851 कुमारी कन्याओ नें भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा का उदघाटन भूमि दाता श्रीमति गीता गुप्ता, मुखिया पति अनुरुद्ध यादव,मोती ठाकुर, समाजसेवी राजू यादव, पप्पू यादव, राहुल चौधरी ने की। कलश यात्री गाँव,बजार,भट्ठी चौक, प्रखंड मुख्यालय,थाना परिसर,भ्रमण कर राज पैलेश हनुमान मंदिर समीप राजा जी तलाब पहुंची। मंदिर परिक्रमा के तलाब से जल भर कर वापस पूजा स्थल पहुंची, जहाँ पंडितो के द्वारा सभी कलशो कों वैदिक मंत्रोउचार के साथ शांति कलश को विधिवत स्थापित कराया गया। नरकटिया भगवती चौक इस्थित सात दिवसीय गणेश महोत्सव का 28वा वर्षो से समस्त ग्रामवासियों के सहयोग मनाया जाता है। इस महोत्सव को 19 सितम्बर मंगवार से 25 सितम्बर आयोजन किए जाएगे। इस मौके पर मौजूद पूजा कमिटी के सदस्य मनोज यादव ने बताया पूजा मेले के साथ प्रति रोज संध्या में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि में बदलते अंदाज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। एक से एक बढ़ कर मीणा बाजार,झूला,जादूगर ,बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह कार्यक्रम आयोजित की जाती है, एवं प्रति रोज संध्या में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि में बदलते अंदाज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पूजा कमिटी के अध्यक्ष मोती ठाकुर, मुखिया अनुरुद्ध यादव,पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र यादव,सचिव पप्पू यादव,कपिल झा,मनोज यादव,राजू यादव, राहुल चौधरी, मुकेश शर्मा, कुमोद यादव, शंकर यादव,महेश चौधरी, अबी चौधरी सहित कमिटी सदस्यों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मधुबनी : गणेश पूजा महोत्सव मेले पर 851 कुमारी कन्याओ नें भव्य कलश शोभायात्रा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें