मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ में क्लबों और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 5 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ में क्लबों और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 5 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक

  • नये सत्र में सभी पुरुष व महिला खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक पहचानपत्र निर्गत किया जायेगा, जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता दो चरणों , एक सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन में किया जायेगा।
  • लीग प्रतियोगिता छठ के बाद 26 नवम्बर 2023 से जिला के दो मैदानों पर आयोजित होगी, महिलाओं के लिए भी लीग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिले में अम्पायर और स्कोरर बनने का सुनहरा मौका।

Mdca-meeting-for-new-session
मधुबनी,  मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति की एक वैठक 29 अगस्त मंगलवार को अध्यक्ष ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में उनके निजी आवास लहेरियागंज मधुबनी में हुई। वैठक में पिछले सत्र 2022-23  में हुए आय- व्यय व्योरा प्रस्तुत किया गया जिसे समिति द्वारा पास कर दिया गया। अध्यक्ष ओंकार नाथ झा नेकहा कि वैठक में नये सत्र 2023-24 में क्लबों और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 5 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक होगा।नये सत्र 2023-24 में जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता दो चरणों -  सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन में होगा।लीग क्रिकेट प्रतियोगिता छठ पर्व के बाद 26 नवम्बर 2023 से जिला के दो मैदानों पर शुरू होगा। संयोजक कालीचरण ने कहा कि नये सत्र में रजिस्टर्ड खिलाडियों और पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक पहचानपत्र मुहैया कराया जायेगा।साथ ही जिला में जो भी क्रिकेट के जानकार खिलाड़ी व अन्य क्रिकेट के अम्पायर व स्कोरर बनना चाहते हैं वो भी अपना रजिस्ट्रेशन 5 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक निश्चित रूप से करबा लें जिससे कि नये सत्र 2023-24   के लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में अम्पायरिंग व स्कोरिंग कर सके। वैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर हीं जिला टीम में चयन होना चाहिए, जो सर्व सम्मति से मान लिया गया। वैसे भी पिछले कई वर्षों से इसी नियम के आधार पर चयन होता आया है। वैठक में अन्यनान्य विषयों पर चर्चा हुई।सभी क्लबों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में सत्र 2022-23 के निबंधित क्लबों के पदाधिकारियों के साथ साथ अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, सदस्य सुरेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: