मधुबनी : अखिल भारतीय कैवर्त्त कल्याण समिति की हुई बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

मधुबनी : अखिल भारतीय कैवर्त्त कल्याण समिति की हुई बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

Kaivart-samiti-meeting-madhubani
मधुबनी, अखिल भारतीय कैवर्त्त कल्याण समिति मधुबनी जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार कामत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में बिहार सरकार के जातिआधारित गणना में अनियमितता पर चिंता व्यक्त किया गया। देश के 85 प्रतिशत ओबीसी, दलित, आदिवासियों का हजारों वर्षों तक हो रही शोषण एवं अपमान से मुक्ति दिलाने हेतू आजादी की आन्दोलन के नेताओं ने स्वतंत्र भारत में सबको समान अधिकार देने की मंशा जाहिर की थी। इसी को ध्यान में रखते में रखकर भारतीय संविधान में इन शोषित और उपेक्षित समूहवाली विशाल जनसंख्या के न्याय और अधिकार की बात की तथा भारतीय संविधान में इसका प्रावधान किया गया है। किन्तु अभी तक इस समूह को पूर्ण अधिकार एवं न्याय नहीं मिला है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा आरक्षण की व्यवस्था की गई, जिसका अनुपालन भी सही तरीके से नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप अभी भी ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी नहीं मिली हैं। ओबीसी के विभिन्न संगठनों के द्वारा जाति आधारित जनगणना की मांग की जाती रही है। बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना का साहसिक कार्य किया गया, जो कई बाधाओं के उपरांत जाति गणना किया गया। लेकिन खेद की बात है कि जातियों की संख्या के साथ छेड़छाड़ कर गलत डाटा जारी किया। खेद का विषय यह है कि बिहार में कृषि कार्य से जुड़े कैवर्त्त और केवट(कउट) जो हर दृष्टिकोण से एक ही जाति है। कैवर्त्त कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बिहार सरकार से मांग की गई कि कैवर्त्त,केवट (कउट) को जाति आधारित गणना पर एक क्रमांक रखा जाए, किन्तु बिहार सरकार के द्वारा इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अक्टूबर 2023 को बेनीपुर हावीभौआर में साहित्य रत्न अनुपलाल मंडल की 128वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस जयंती समारोह में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत,बाबुबरही विधायक मीना कामत,पिपरा(सुपौल)के विधायक रामविलास कामत भाग लेंगें, साथ ही इस कार्यक्रम में मधुबनी के सभी प्रखंड से भाग लेंगें। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री काशीनाथ भंडारी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी,सुरेन्द्र कुमार  चौधरी चुल्हाई कामत,संजय चौधरी,पंकज चौधरी,देवकांत कामत, नीलाम्बर कामत,ललित कुमार चौधरी,राम चरित्र कामत,देव नारायण कामत इत्यादि लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: