मधुबनी : 20वर्षो से परिवार से बिछड़े युवक को घर पहुँचाया गया, परिजन दे रहे दुआयें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

मधुबनी : 20वर्षो से परिवार से बिछड़े युवक को घर पहुँचाया गया, परिजन दे रहे दुआयें

20-years-lost-people-found-madhubani
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड के सलेमपुर गांव से बीस वर्ष पूर्व बिछड़े एक युवक मुकेश कुमार को उसके परिवार से मिलवा कर मानवता की मिसाल पेश की है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्हैली पंचायत वार्ड संख्या-6 निवासी शत्रुधन यादव ने बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव से बीस वर्ष पूर्व बिछड़े एक युवक मुकेश कुमार को उसके परिवार से मिलवा कर मानवता की मिसाल पेश की है। बताते चले कि शत्रुधन यादव अपनी जीविकोपार्जन के लिए पंजाब के अमृतसर में अपने जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी किया करते थे। उसी दौरान विश्वकर्मा पूजा के दिन उसकी मुलाकात एक मुकेश कुमार उर्फ राजू से हुई, जो पूर्णतः पंजाबी भाषा बोलता था। काफी मशक्कत के बाद उसने बताया कि मेरा घर बिहार के मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में है। वही शत्रुघ्न यादव ने बताया कि मैं उसे अपने पास कुछ दिन रखा, फिर वापस बिहार अपने घर ले आया। उसके बाद स्थानीय थाना व स्थानीय पत्रकार को सूचना दिया। सूचना के पश्चात अररिया के पत्रकार त्रिभुवन ठाकुर के द्वारा उनके गृह जिला मधुबनी बिस्फी के पत्रकार से फ़ोन पर संपर्क किया गया। जहां स्थानीय पत्रकार ने तत्परता से भोजपंडौल पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार यादव एवं उसके परिजनों से सम्पर्क कर वीडियो कॉल पर बात हुई, जिसके बाद शुक्रवार को मुकेश के चचेरे भाई व परिवार के अन्य लोगो के साथ पंचायत समिति सदस्य रंजीत यादव कन्हैली पहुँचे। वही पंचायत समिति सदस्य रंजीत यादव ने बताया कि 20 वर्ष से पुत्र के वियोग में माँ कैसी रही होगी, ये एक माँ ही बयां कर सकती है। उन्होंने कहा कि शत्रुधन यादव जैसे लोग ही मानवता और समाजिकता को ना ही सिर्फ जीवित रखें हुए हैं, बल्की प्रेरणास्रोत है। इस अभियान में हीरो का किरदार अररिया के पत्रकार बंधु एवं बिस्फी के युवा पत्रकार का भी रहा। हम उन सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं: