हरलाखी/मधुबनी, जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना पुलिस ने इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के द्वारा दिन रात जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना की एसआई जय प्रकाश राय ने उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार नीम चौक पर शुक्रवार की दोपहर वाहन चेकिंग करते देखा गया, जहां पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख बाइक चालको में हड़कंप मच गया। वहीं कई वाहन चालकों को रोककर बाइक की डिक्की व कागजातों की जांच किया गया, साथ ही पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चालकों का चालान काटा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जगह जगह वाहन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्राधिन बैंक, सीएसपी शाखा पर भी गस्ती तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों में रात्रि गस्ती भी तेज कर दिया गया है।
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023
मधुबनी : खिरहर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, काटे गए चालान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें