मधुबनी : बाबूबरही में राजद की एकदिवसीय बैठक हुई सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

मधुबनी : बाबूबरही में राजद की एकदिवसीय बैठक हुई सम्पन्न

  • नुशरत खातून को प्रखंड अध्यक्ष किया गया मनोनीत

Rjd-meeting-babubarhi
बाबूबरही/मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ बाबूबरही का एक दिवसीय बैठक राजद प्रखंड कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जयंती पर नमन करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष यादव के अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष रेणु यादव, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, प्रमुख रंजिता प्रभा, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, जिला पार्षद जय किशोर यादव, जहांगीर अली सहित पार्टी के उपस्थिति में आयोजित किया गया। पार्टी के सभी नेताओ को मिथिला परम्परा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मान किया गया। इसके बाद विधिवत बैठक का शुरूआत करते हुए नुशरत खातून को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आज देश में भाजपा सरकार के द्वारा महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार महिलाओं तथा छात्राओं को सुरक्षा देने में नाकाम है। समय आ गया है कि महिलाओं को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में ऐसे नेताओं को उखाड़कर फेंक देना होगा, जो महिलाओं के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा हमें गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले लालू यादव एवं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ाना है एवं गरीब पिछड़े, अति पिछड़ा लोगों की आवाजों को बुलंद करना है। वहीं, पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने कहा अब देश को भाजपा से मुक्त करने की जरूरत है। भाजपा के चरित्र हमेशा से देश के वंचित समाज पिछड़ा, अतिपिछडा,दलित,अल्पसंख्यक विरोधी रहा है। भाजपा सरकार में आने के बाद आरक्षण को खत्म कर रही है। इसे पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित सब को नुकसान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ आजादी के नायकों का इतिहास ही नहीं बल्कि जितने पिछडे, दलित में महापुरुष हुए सब का इतिहास को मिटाकर मनु स्मृति लागू कर संविधान को खत्म कर देगी। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री देश के युवाओं, किसानों, मजदूरों, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित के साथ ठगने का काम किया है, इससे देश की जनता आहत और ठगा महसूस कर रहा है। इस बैठक में बाबूबरही प्रमुख रंजिता प्रभा, महारानी देवी, गीता देवी, राधा देवी,आशा देवी, हसीना खातून, जोहरा खातून, रोशन खातून राजकुमार यादव,अनंतलाल साहू, कपिल यादव, रामशीष यादव, देवकुमार पासवान,सुनील कुमार मंडल, अनिल कुमार यादव, सुनील मंडल, रामअयोधी यादव, मुश्ताक, सुहेल, रामकुमार यादव,जगदीश मंडल, मिन्नत साहब, इंद्रा देवी, गुलशन खातून,प्रमिला देवी, अनिता देवी, रेखा देवी,ममता देवी,रंजु देवी, रीता देवी, गौड़ी देवी, प्रमिला देवी,रामशीष सिंह,रामकुमार यादव सहित हजारों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: