मधुबनी : लदनियां में बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए मिला पुरस्कार, लोगों ने दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

मधुबनी : लदनियां में बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए मिला पुरस्कार, लोगों ने दी बधाई

Dpi-awarded-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां में स्थानीय प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार को वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रविवार को पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। यह सम्मान समारोह मुख्य रूप से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23 फरवरी 2023 से 24 मार्च 2023 तक सहभागिता कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक जीविका दीदियों ऋण मुहैया कराया जाना था। क्लब मेंबर में शामिल होने के लिए सभी प्रखंडों को इस अवधि में कम से कम पांच करोड़ ऋण बैंक से निकासी कर जीविका दीदियों को दिलाना था। इसी क्रम में लदनियां प्रखंड ने भी जीविका दीदियों को पांच करोड़ से अधिक ऋण मुहैया कराकर क्लब में शामिल हुए। प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार ने जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक बैंक लिंकेज पुष्पेंद्र सिंह तिवारी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सोहेल अहमद तथा नाबार्ड के चेयरमैन के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस बाबत प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि लदनिया प्रखंड क्षेत्र में जीविका परियोजना में कार्य करने वाले सभी कर्मियों एवं जीविका दीदियों का सम्मान है। उनके सहयोग के बिना इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल था, लेकिन जीविका दीदियो एवं बैंक कर्मियों के सहयोग से इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका है।कार्यक्रम में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक बीमा जीवन कुमार झा, परियोजना प्रबंधक वित्तीय साक्षरता रंजन कुमार, परियोजना प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजीव कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्र में आने वाले सभी 18 जिलों के जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रबंधक सूक्ष्म वित्त तथा क्लब में चयनित 18 प्रखंड परियोजना प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक तथा सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: