मधुबनी : लदनियां में सड़क जल्द निर्माण कराने की मांग, डीएम एवं उपमुख्यमंत्री से किया लिखित शिकायत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

मधुबनी : लदनियां में सड़क जल्द निर्माण कराने की मांग, डीएम एवं उपमुख्यमंत्री से किया लिखित शिकायत

Dimand-road-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड के दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी के द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी को एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लिखित शिकायत कर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य शैली पर सवाल खड़े करते हुए लदनियां प्रखंड क्षेत्र के सिधपकला-नोनदरही,महुलिया बजरंग चौक से नेपाल सीमा तक, पदमा छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क राम अशीष साह घर से तीवारी टोल, मरनैया से नवटोली सड़क का निर्माण वर्षों से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की है। लोगों ने जिला पदाधिकारी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम प्रेषित शिकायती पत्र में कहा है कि निर्माणाधीन सिधपकला से नोनदरही जाने वाली मुख्य सड़क है, जो पीडब्ल्यूडी सड़क सिधपकला से पीडब्ल्यूडी सड़क नोनदरही को जोड़ती है। उक्त सड़क में करीब एक हजार मीटर सड़क नोनदरही गांव में आवश्यकतानुसार लुराई मियां घर से फुलेश्वर कामत घर तक पीसीसी कार्य  पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यकाल में करवाया था। तो महुलिया एवं मरनैया गांव की सड़क निर्माण कार्य तत्कालीन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत के द्वारा शुरुआत कराया गया था, जो पीसीसी सड़क आये दिन झील एवं गढ़े में तब्दील हो गया है। जर्जर पीसीसी सड़क पर महीनों से जलजमाव के कारण कचड़ो के दुर्गंध से सैकड़ों परिवार तबाह है। जलजमाव एवं किचरनुमा सड़क से गुजरना जानलेवा हो गया है। करीब पांच माह तक लोगों को उक्त सड़क पर गंदगी और जल जनित जीवाणु जलजमाव के बीच जीने और पैदल गुजरने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इधर मरनैया गांव में एसएसबी कैम्प से भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क पर जलजमाव एवं किचरनुमा होने के कारण गांव के आधी आबादी को बधार तक एवं दोनों देशों के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर सिधपकला गांव में विभाग कालीकरण कार्य होने वाले सड़क में पीसीसी कार्य छोड़कर पीसीसी कार्य लगभग पूर्ण कर चुके हैं, जबकि सोनी नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल के दोनों तरफ चार किलोमीटर में एक हजार मीटर से अधिक दूरी में सड़क वर्षों से निर्माणाधीन है। शिकायत के बाद भी विभागीय अभियंता हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। जबकि उक्त सड़क निर्माण में कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल जयनगर को बनाये जाने की बात कही जा रही है। शिकायतकर्ता ने उक्त सड़क सहित सिधपकला-नोनदरही के बीच निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य जनहित में प्राथमिकता के आधार पर पीडब्ल्यूडी सड़क नोनदरही से करीब एक हजार मीटर दूरी तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: