लदनियां/मधुबनी, उपसमाहर्ता भूमि सुधार जयनगर तानिजा कुमारी शनिवार को राजस्व हल्का कार्यालय जांच में लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची। डीसीएलआर ने सीओ लदनियां निशीथ नन्दन के साथ गिधवास एवं सिधपकला राजस्व हल्का जांच किया। उपसमाहर्ता भूमि सुधार जयनगर तानिजा कुमारी ने सीओ निशीथ नन्दन को जांच क्रम में नये रैयत को नया जमाबन्दी एवं दाखिल खारिज का हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गिधवास एवं सिधपकला राजस्व हल्का के पंजी दो एवं खतियान, लगान, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं परिमार्जन सहित सभी अभिलेखों के जांच के बाद कई आवश्यक निर्देश दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सब दिखावा है। असली बात तो यह है कि प्रत्येक राज्स्व कर्मचारी एवं उनके द्वारा स्थापित गांव घर के विचौलिया, जो राज्स्व कर्मचारी के कामों का निष्पादन अवैध वसूली के बाद ही करता है, जिसके कारण लोगों का जमाबंदी निर्धारण नहीं हो रहा है। शिकायत के बाद भी लोग को सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। बिचौलियों के द्वारा मांगी गई राशि का भुगतान नहीं होने के कारण लोगों का दाखिल खारिज रद कर दिया जा रहा है। इस बाबत अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने आरोप को निराधार बताया है।
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023
मधुबनी : जांच के लिए DCLR जयनगर पहुंची लदनियां
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें