मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायतों में गांधी जयंती के मौके पर स्वास्थ्य विभाग और सीएससी ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भव के तहत आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया, लेकिन सर्वर फेल होने के कारण लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ा। आपको बता दे कि सिविल सर्जन ने सभी सीएचसी को पत्र के माध्यम से कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत योजनाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने एवं प्रत्येक गांव तक जरूरी स्वास्थ्य देखर र भाल सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव अभियान का शुरुआत किया गया है। जिसके अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा रूप में मनाया जाना था। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को मधुबनी जिला में गांव तथा वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था। जिसमे आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा, पात्र लाभार्थियों की सूची, योजन अंतर्गत ईलाज पात्र लाभार्थियों की सूची एवं क्षेत्र में सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची का प्रदर्शन किया जाना है। लेकिन आज कैंप के दौरान सरकार की योजनाओं पर ग्रहण लगते देखा गया। वही साहर दक्षिणी पंचायत भवन पर आयोजित आयुष्मान सभा में उपस्थित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह से ही भूखे प्यासे बैठे है, लेकिन कार्ड नही बना। जबकि उक्त केंद्र पर अधिकृत सीएससी संचालक सोनू भगत ने बताया कि पीएमजेए पोर्टल में बिहार का नाम नहीं आ रहा है, इसी कारण कैंप बाधित है। इस समस्या पर मधवापुर सीएचसी के बीसीएम ने कहा बताया कि विभाग के आदेश पर प्रखंड के बीस स्थानों पर चयनित सीएससी वीएलई को अधिकृत किया गया है। इस पोर्टल की समस्या पर उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या सीएससी और आयुष्मान के अधिकारी देखेंगे। वही सीएससी के जिला प्रबंधक मनोज मेहता ने कहा कि हो रही समस्या के बारे में जानकारी मिली है, जल्द ही समाधान के लिए कार्य की जा रही है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आनन फानन में कैंप का आयोजन कर दिया जाता है। इसीलिए इस तरह का समस्या उत्पन्न होती है, हालांकि प्रबंधक ने सभी लाभुकों को नजदीकी सीएससी केंद्र पर बुलाकर गोल्डन कार्ड बनाने की बात कही है।
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : मधवापुर में गांधी जयंती पर आयोजित आयुष्मान सभा में तकनीकी खराबी, लोगों में निराशा
मधुबनी : मधवापुर में गांधी जयंती पर आयोजित आयुष्मान सभा में तकनीकी खराबी, लोगों में निराशा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें