मधुबनी : राजनगर में कर्ज मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

मधुबनी : राजनगर में कर्ज मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

  • कर्ज नहीं चुकाने वाले को आत्महत्या से मुक्ति दिलाने का प्रयास 

Loan-free-awareness-madhubani
राजनगर/मधुबनी, कर्ज मुक्त भारत अभियान के तहत मधुबनी जिले के राजनगर के केवलपट्टी में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान मे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कर्ज मुक्त भारत अभियान के झंझारपुर लोकसभा प्रभारी कृष्णा नंद मिश्रा भारतीय ने बताया कि 15 महीना से देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़ने वाले वैसे व्यक्ति होते हैं, जो किसी बैंक,निजी संस्था या साहूकार से कर्ज लेकर उसे चुकाने में अक्षम है। उन्होंने जिस संस्था से कर्ज लिया होता है, उस संस्थान को आवेदन के साथ जोड़ कर दिया जाता है और उन्हें तत्काल कर्ज चुकाने में सहूलियत प्रदान किया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्ज नहीं चुकाने वाले को आत्महत्या करने से मुक्ति दिलाना है। इस अभियान से गरीब लोगों की मदद की जाती है। संस्था के कृष्णानंद मिश्रा भारतीय ने बताया की वैसे व्यक्ति जो कोरोना कल में नौकरी छूट जाने से अपना ईएमआई भरने में अक्षम रहे हैं या किसी अन्य कारण से बैंकों को कर्ज सुखाने में देरी होता है बैंक का ब्याज अत्यधिक बढ़ जाता है उन्हें बैंक से छूट दिलाने एवं कर्ज माफी करवाने की पहल इस अभियान के द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान से जुड़े आवेदको के कर्ज मुक्ति के लिए उनके आवेदन को संस्था के द्वारा पीएमओ कार्यालय,वित्त मंत्री कार्यालय,रिजर्व बैंक आफ इंडिया कार्यालय में जमा करवाया जाता है। उन्होंने बताया की झंझारपुर में इस अभियान से लगभग 20000 लोग जुड़ चुके हैं, जो कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं। इस जागरूकता अभियान में आरती झा,आनंद कुमार साफी,प्रकाश भारती,ब्रह्मदेव कुमार,तपेश्वर साह,सूरजकांत झा,रमेश राम समेत कई अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: