विचार : तंग-दस्ती अथवा फटेहाली कौन चाह्ता है भला? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

विचार : तंग-दस्ती अथवा फटेहाली कौन चाह्ता है भला?

kashmir-life
तंग-दस्ती अथवा फटेहाली कौन चाह्ता है भला? सभी सुख-चैन और आनन्द चाहते हैं।उचित-अनुचित साधनों से प्राप्त सुविधाएँ अथवा सुख-चैन जब छिन जाते हैं या फिर छिनने को होते हैं तो व्यक्ति कुनमुनाने लगता है या फिर भौं-भौं करने लगता है।कश्मीरी की एक लघु-कहानी याद आ रही है, “एक बार एक सफेद झबरा कुत्ता मालिक की कार से मुण्डी बाहर निकाले इधर-उधर कुछ देख रहा था। सेठजी दुकान के अंदर कुछ सामान खरीदने के लिए गए हुए थे। कुत्ते को देख लगे बाजारी कुत्ते उसपर भूँकने। झबरे ने जरा भी ध्यान नहीं दिया। कुत्ते फिर और लगातार भौं-भौं करने लगे।तब भी झबरा चुप। आखिर जब कुत्तों ने आसमान सर पर उठा लिया तो झबरा बोला:”दोस्तों, क्यों अपना गला फाड़ रहे हो? मैं भी आपकी ही जाति का हूँ। लगता है मेरा सुख-चैन ईर्ष्यावश आप लोगों को शायद बर्दाश्त नहीं हो रहा। तुम लाख चिल्लाते रहो, मगर तुम्हारी इस भौं-भौं से मैं अपना आराम छोड़ने वाला नहीं।” कौन नहीं जानता कि सुख-चैन को प्राप्त करने के लिए, उसे सुरक्षित रखने के लिए या फिर उसे हथियाने के लिए विश्व में एक-से-बढ़कर-एक उपद्रव हुए हैं।आज के समाज में हर स्तर पर जो ‘हलचल’और ‘प्रतिद्वंदिता’ व्याप्त है, उसके पीछे प्रायः यही भावना काम कर रही  है।





डॉ० शिबन कृष्ण रैणा

कोई टिप्पणी नहीं: