मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में फेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 3 विकेट से हराया। उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान में चल रही लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 35.4 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।प्रफुल्ल प्रभाकर 16 रन,सिद्धार्थ 63 रन, अमन कुमार झा नन्ने 43 रन, आदित्य सेतु 11रन, अंकित सिंह 20 रन, आशीष सिंह 16 रन और प्रभात चन्द्रा 5 रन बनाया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के गेंदबाज विकास झा टाइगर 3 विकेट, प्रदीप और सुमन पाण्डेय 2-2 विकेट, सरोज यादव और नरेश सहनी ने 1- 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया।राहुल ठाकुर 5 रन, सरोज यादव 81 रन, शिवम गुप्ता 16 रन, नरेश सहनी नाबाद 49 रन, विकास झा टाइगर 18 रन और सुमन पाण्डेय नाबाद 23 रन बनाया। टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के गेंदबाज प्रभात चन्द्रा और अमन कुमार झा नन्ने ने 2- 2 विकेट, उज्ज्वल, प्रफुल्ल और आशीष ने 1- 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरोज यादव को अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह के हाथों प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व जे कुमार, स्कोरर गौरव कुमार थे। टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर अनिल कुमार सोनू ने बताया कि कल वुद्धवार को टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी वनाम हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया के बीच मैच होगा। मौके पर संयोजक कालीचरण, अध्यक्ष राहुल मेहता, दीपक कुमार, अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
बुधवार, 29 नवंबर 2023
मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम 3 विकेट से विजय
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें