31 हजार हेक्टेयर जमीन है जलकर, नहीं हो रहा व्यावसायिक उपयोग, बाढ़ और जल जमाव के कारण ज्यादा है गरीबी
खेती की समस्या पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जिले में 31 हजार एकड़ जमीन जलकर है, ये जिले की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी भी है। जिले में कुल 2 लाख 23 हजार हेक्टेयर खेतीहर भूमि है, जिसमें 31 हजार हेक्टेयर जमीन जलकर है। 31 हजार हेक्टेयर जमीन में 85 फीसदी जलकर जमीन पर कोई भी काम नहीं हो सकता। उस जमीन को व्यावसायिक व आर्थिक उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। जिले की गरीबी का एक और बड़ा कारण जलकरों का उपयोग न होना भी है। ये यहां की सबसे बड़ी ताकत है। आप लोग जो मच्छली-मखाना की बात करते हैं, ये उसी से जुड़ा हुआ है। क्योंकि यहां तालाब, पोखर बहुत हैं। बावजूद इसके ये रख रखाव के आभाव में बर्बाद हो गए हैं। 85 फीसदी जलकर जमीन को व्यावसायिक उपयोग में नहीं लाया जाता है। जिले में बाढ़ और जल जमाव के कारण भी गरीबी काफी ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें