संस्थापक सत्य कुमार गौतम ने कहा कि 25 अक्टूबर की रात में ही तीनों मिलकर सत्यम मिनिस्टृी चर्च से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं नगदी 20 हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गया.इस बाबत इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. मौके पर एस आई मुकेश करहरी उपस्थित थे.उनको बताया गया कि भीम दास,नंद किशोर कुमार दास और चंदन दास ने ही सत्यम मिनिस्ट्री से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं नकदी 20 हजार रुपये चोरी कर चम्मत हो गया. इसलिए तीनों व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की आग्रह किया.वहीं एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. अनुसंधान जारी है,दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को देने के बाद पिता और पुत्र संयम खो दिया.एक दिन तीनों मिलकर हत्या कर देने की नियत से गोली चला दी.बताया गया कि चर्च के बगल का लाइट बंद कर दिया. इतने में भीम दास पिता अकलू दास तथा चंदन दास पिता भीम दास अपने घर से हथियार पिस्टल के साथ बाहर निकले. लाइट ऑफ करने वाले नंद किशोर दास को पिस्टल थमाकर उसके पिता भीम दास ने कहा कि अभी सत्यम कुमार गौतम इसी जगह पर है उसको गोली मारकर हत्या कर दो, ताकि सारा झंझट ही समाप्त हो जाए.इतना सुनते ही नंद किशोर दास ने पिस्टल से मेरे उपर फायर कर दिया.किसी तरह से अपना जान बचाते हुए पीछे के रास्ते होकर अपने घर पहुंच गया. जय नारायण दास के पुत्र सत्यम कुमार गौतम नजारी ने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना पुलिस की अकर्मण्यता के कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक थाना के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.इस संदर्भ में एसपी से मिलने गये थे मगर एसपी साहब नहीं मिले.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें