- पटना में समाजसेवियों के द्वारा दिवंगत साथी विनोद रंजन को अनंत श्रद्धांजलि
इस अवसर पर विनोद रंजन से जुड़े सैकड़ो साथियों ने अपने-अपने संस्मरण सुनाएं और एक स्वर से कहा कि विनोद रंजन जी एक जिंदादिल इंसान थे और सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते थे.उनको किसी ने कभी निराशा और तनाव में नहीं देखना विपरीत परिस्थितियों में भी वह दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे.श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री सुधा वर्गीज, कंचन वाला, मंजुला डुंगडुंग, रुपेश, शाहिद कमल, रमन कुमार, कारू जी, जगत भूषण, पुष्पेंद्र कुमार, सत्यनारायण मदन, कपिलेश्वर राम, सौरभ कुमार,मेहर आजाद, सिस्टर दौरोथी आदि ने अपने संस्मरण सुनाए. मालूम हो कि बिहार सर्वाेदय मंडल का प्रांतीय सम्मेलन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र,भागलपुर में हुआ था.इसमें भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 13 ज़िलों के सर्वाेदय मंडल के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए थे. चुनाव उत्तर प्रदेश के बिहार सर्वाेदय मंडल के प्रभारी सर्वाेदयी रामधीरज व सर्व सेवा संघ के महामंत्री अरविंद कुशवाहा की देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें राज्य अध्यक्ष विनोद रंजन को चुना गया था. बताया कि विनोद रंजन पटना के रहने वाले गांधी और जयप्रकाश के रास्ते पर चलने वाले साथी थे- वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनकी बीमारी की ठीक-ठीक पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी दौरान बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां 9 दिसंबर को उनका निधन हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें