- नेता प्रतिपक्ष हेतु कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित, अभा कांग्रेस कमेटी करेगी चयन
- सजग प्रहरी और पहरेदार के रूप में जनता की आवाज को सदन से सड़क तक उठायेंगी कांग्रेस: सुरजेवाला
श्री सुरजेवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि सभी विधायक साथियों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर नेता प्रतिपक्ष चयन का निर्णय अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा है। सभी विधायकों ने पार्टी की मजबूती के लिए अपनी-अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में सजग प्रहरी और पहरेदार की भूमिका निभाते हुये सदन से लेकर सड़क तक प्रदेश की जनता की आवाज उठायेगी। प्रदेश की प्रगति के लिए सरकार जो कदम उठायेगी उसमें हम उनका पूरा सहयोग करेंगे, जो वादे भारतीय जनता पार्टी ने किये हैं हम सुनिश्चित करेंगे कि वह वादे भाजपा पूरा करें और जहां-जहां सरकार अपनी जिम्मेदारी में कोताही बरतेगी हम सजग प्रहरी के रूप में उसका बोध कराते हुये जनता के लिए आवाज उठायेंगे। हम सभी मिलकर विधानसभा और विधानसभा के बाहर प्रहरी और पहरेदार के तौर पर अहम भूमिका निभायेंगे और सरकार को सुनिश्चित करायेंगे कि वह अपनी जिम्मेदारी पर खरी उतरेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, पूर्व उपाध्यक्ष मप्र विधानसभा डॉ. राजेन्द्र सिंह, विधायकगण रामनिवास रावत, ओंकारसिंह मरकाम, उमंग सिंघार, बाला बच्चन, जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, डॉ. विक्रांत भूरिया, सुरेश राजे, फूलसिंह बरैया, राजेन्द्र भारती, सिद्धार्थ कुशवाहा, लखन घनघौरिया, संजय उइके, अनुभा मुंजारे, अनिता पटेल, आर.के. दोगने, सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, डॉ. हीरालाल अलावा सहित कांग्रेस के सभी विधायक बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें