जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के डेल्ही पब्लिक स्कूल में फूड स्टॉल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फूड स्टॉल में बच्चों की प्रतिभा देख लोग दंग रह गये। उनके द्वारा बनाए गये स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चख लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ डेल्ही पब्लिक स्कूल स्कूल के निर्देशक राजीव रंजन ने किया। सुबह 10 बजे का माहौल देखने लायक था। बच्चों में काफी उत्साह दिखी। वर्ग दूसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने फूड फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने पानीपुरी,समोसा चाट,पापड़ी चाट समेत अन्य प्रकार के व्यंजन बनाए हुए थे। हर फूड का अलग-अलग आकर्षक स्टॉल लगाया गया था। बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन ने बच्चो को प्रतियोगिता में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी देने का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक ज्ञान में वृद्धि करना है।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रागनी रंजन ने बताई की कि विद्यालय में फूड फेस्टिवल के आयोजन से विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ तरह-तरह के व्यंजन बनाने की रुचि बढ़ती है और बच्चों में मनोरंजन की भावना बढ़ती है इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
मधुबनी : जयनगर के डेल्ही पब्लिक स्कूल में फूड स्टॉल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें