बैठक में भाजपा युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा ने कहा कि युवा राष्ट्र की रगों में बहने वाला गर्म खून है जो उसे चैतन्य रूप में दिखाता और युवा वर्ग ही है जो हर संभव अवसर को तैयार कर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बनता है। देश में मोदी की सरकार में “युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा” और इस नीति को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है भाजयुमो। यही कारण है की आज देश का युवा अपने भविष्य के सुनहरे दौर से गुजर रहा है। भाजपा मतलब भारतीय राष्ट्रीय तत्व की पुर्न प्रतिष्ठा । युवा वर्ग को मिल जन-जन की आस्था को मजबूत कर एक समृद्धशाली भारत के तरक्की हेतु 2024 के लक्ष्य निर्माण को लेकर कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्य में जुट जाने का आह्वान किया । वहीं प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रभारी पंकज राठौर ने कहा कि युवा शक्ति कि ऊर्जा राष्ट्र के विकास में सहभागी बने। देश विकास के नवीन आयाम स्थापित कर रहा है । राष्ट्र की मजबूती के लिए हम युवा मिलकर विकास पुरुष माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सरकार बनायेंगे । जिससे हमारा राज्य और भारत माता के विकास के पथ पर अग्रसर होता दिखेगा भारत देश । दुनियां मे हमारी धर्म की पताकाए फहराते नजर आयेंगे । इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा, नगर मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पूर्वे, नगर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो राहुल जायसवाल, नितिश प्रधान,राजा सिंह,मनोहर झा, सुधीर महतो, संजय शर्मा, नंदन मंडल, राजीव यादव, अंकित सहित दर्जनों युवाओं ने इस बैठक में भाग लिया।
जयनगर/मधुबनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पटना में हो रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश द्वारा युवा सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर खजौली विधानसभा स्तरीय बैठक जयनगर समाज पुस्तकालय के सभागार में भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पूर्वे के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि किसी भी समाज व राष्ट्र की मूलभूत चेतना उसकी युवा शक्ति में ही निवास करती है। शक्ति, साहस ,वाकपटुता और संकल्पबद्धता, विचार शुद्धता भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की असली पहचान है। वहीं यंग प्रोफेसनल सेल के प्रदेश संयोजक राहुल झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्धारा देश भर मे चल रही विकास की अविरल गाथा मे अटूट विश्वास रखते हुये पुनः राष्ट्र की जनता एक बार पुन: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण जनादेश के साथ सेवा का मौका देगी 2024 मे। क्योंकि पाँलिटक्स आँफ परफारमेंस एण्ड डेवलपमेंट के युग की शुरूरात हुयी है। देश की राजनीति मे सकारात्मक बदलाव हुयी है। अंतर्द्धन्द से आजादी मिली है। लोक कल्याणकारी सरकार मिली है। केंद्र में सशक्त व विश्वसनीय और निर्णायक सरकार बनी है। वहीं जिला महामंत्री मुकेश यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति के निर्माण का स्वर्णिम समय यौवन काल होता है जिसमें वह आने वाले लंबे जीवन के लिए शरीर मन और आत्मा का निर्माण और विकास करता है इसी नींव पर अपने जीवन का मजबूत भवन खड़ा करता है और उसका भोग करता हैl किसी भी राष्ट्र के विकास की आधारशिला उसकी युवा शक्ति ही होती हैl राष्ट्र निर्माण के ताने बहाने में यौवन के ही धागे होते हैंl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें