सीहोर : जिले के लोगों को 20 किमी की परिधि में निजी वाहनों को टोल मुक्त रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

सीहोर : जिले के लोगों को 20 किमी की परिधि में निजी वाहनों को टोल मुक्त रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन

Sehore-toll-demand
सीहोर। इन दिनें पूरे जिले में सभी टोल वाले अपनी मनमानी कर रहे है, इसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने जिला जनहित मोर्चा की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के नाम एक सौंपा गया है। मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि स्थानीय वाहन चालकों से टोल टैक्स लिया जा रहा है। जिले भर में अनेक टोल नाके है, इन टोल नाको पर लंबे समय से मनमानी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को मोर्चा की ओर से राजेश भूरा यादव, खुमान सिंह गुर्जद सहित अन्य ने सात दिनों के अंदर पूरे जिले के टोल नाकों को टैक्स मुक्त किया जाए। मोर्चा का कहना है कि नियमों के आधार पर जिले के लोगों को 20 किमी की परिधि में निजी वाहनों को टोल टैक्स मुक्त रखा जाए। उन्होंने बताया कि इंदौर-भोपाल हाईवे पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसके कारण आने-जाने का टैक्स भरना पड़ता है, शहर व्यवसायिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम स्थान रखता है और यहां के लोगों को अन्य जगहों पर जाना पड़ता और टोल प्लाजा में उन्हें अनावश्यक आर्थिक बोझ के साथ-साथ परेशानियां हो रही है। जिले के दूर-दराज आने-जाने वालों को भी विशेष रियायत देने की मांग की है। साथ ही पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों को स्थानीयता के आधार पर छूट मिलनी चाहिए और इसके लिए उनका पता मूल आधार माना जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में इंदर सिंह, राधे गुर्जर, राजू गुर्जर और इंदर मीना आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: