सीहोर : सनातन महिला मंडल के तत्वाधान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 21 सौ दीप से जलेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

सीहोर : सनातन महिला मंडल के तत्वाधान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 21 सौ दीप से जलेंगे

2100-deep-in-sehore
सीहोर। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर के सनातन महिला मडल ने भव्य उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। 22 जनवरी को शहर के सभी मंदिर सहस्त्रों दीपमालाओं की रोशनी से जगमगाएंगे। इनमें रंगबिरंगी विद्युत सज्जा की जाएगी। संध्या सात बजे से नौ बजे तक सभी मंदिरों और घरों में एक साथ महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं केसरिया वस्त्रधारण भव्य शोभा यात्रा निकालेंगे। जिसमें राम परिवार शामिल होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सनातन महिला मंडल की ओर से श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि मंडल के तत्वाधान में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भव्य सुंदरकांड और शोभायात्रा को निकाले जाने के लिए महिलाएं पूरे उत्साह के साथ घर-घर जाकर महिलाओं को आमंत्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि भव्य शोभा यात्रा सोमवार को शहर के गाड़ी अड्डा स्थित श्रीराम मंदिर से निकाली जाएगी जो शहर के कोतवाली चौराहा, मेन रोड, चरखा लाइन, खजांची लाइन होते हुए बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन पहुंचेगी। इसके अलावा बड़ा बाजार में सोमवार को दोपहर एक बजे से चार बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 21 सौ दीप प्रज्जवलित कर आरती की जाएगी और उसके उपरांत महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।


केसरिया रंग में सराबोर होगी शहर की सड़क

सनातन महिला मंडल के तत्वाधान में सोमवार को निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं में उत्साह का संचार है। श्रीराम लला विराजमान प्राण-प्रतिष्ठान महोत्सव को लेकर महिलाओं ने शोभा यात्रा की तैयारियां बड़े स्तर पर की है। बैंड-बाजे के साथ यात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य यात्रा में शहर की सभी महिला मंडल के अलावा सनातन से जुड़ी सभी महिलाएं शामिल होंगी। मंडल से सभी महिलाओं को आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की कृपा करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: