श्रीराम चरण पादुका का दिल्ली के द्वारका में भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जनवरी 2024

श्रीराम चरण पादुका का दिल्ली के द्वारका में भव्य स्वागत

Shri-ram-charan-paduka-in-delhi
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। श्री राम चरण पादुका यात्रा की शुरुआत बीते 15 जनवरी से चित्रकूट से योगीराज श्री भरत जी कुंड मंदिर से राम वन गमन पथ पर यह यात्रा शुरू की गई थी। उत्तर प्रदेश और भारत भक्ति संस्थान के सहयोग से यह यात्रा आयोजित की जा रही है।  इस यात्रा की मुहिम को और आगे रखते हुए वह श्री भरत कुंड मंदिर के व्यवस्थापक माननीय श्री संतोष तिवारी जीचरण पादुका लेकर महाराष्ट्र प्रांत पहुंचे थे जहां सिद्धिविनायक मंदिर और मां लक्ष्मी मंदिर में वह चरण पादुका पूजा अर्चना के लिए रखी गयी थी । वहां से यात्रा दिल्ली की तरफ आगमन हुई जो कि दिल्ली में आकर के मंदिरों में कार्यक्रम हुआ। इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर वन सनराइज अपार्टमेंट ज्वाला माता मंदिर से भव्य पादुका यात्रा निकाली गई। यह यात्रा द्वारका के सेक्टर में पालम होते हुए मंत्र मुक्त करते हुए बड़े सुंदर तरीके से यात्रा संपन्न हुई। इस यात्रा में सभी मंदिर कमेटी के लोग कई राम भक्त उपस्थित रहे।  इस यात्रा की सबसे प्रमुख बात यह है कि यह वही चरण पादुका है जो भगवान श्री राम जी की चरण भगवान भारत लेकर के 14 वर्ष तक शासन करते रहे यह वही चरण पादुका है जो श्री भरत जी के भरत कुंड मंदिर से यहां पर लाई गई है। इस मौके पर सर्वश्री प्रकाश श्रीवास्तव, आरएल पांडे, धर्मेन्द्र शाह, पंडित दुर्गा प्रसाद (मंदिर मुख्य पुजारी), सी बी तिवारी, नवीन, राजेंद्र, मुकेश, नचिकेता, हीरा लाल, राजेश यादव समेत अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: