- शहर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के 35 वार्डों दल का किया गठन, पूरे माह का बनाया गया चार्ट
सीहोर। शहर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को नगर पालिका परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों को सात क्षेत्रों विभाजित कर दलेल प्रभारियों की नियुक्ति की है। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुदंर रखने का प्रयास सामूहिक रूप से सफल हो सकता है। साफ-सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। नगर हम सब का है एवं नगर साफ, स्वच्छ रहें यह सब का दायित्व भी है। स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की गंदगी को दूर कर साफ रखना आवश्यक है। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है। स्वच्छता जीवन की आधारशिला होती है। इसमें मानव की गरिमा व शालीनता के दर्शन होते हैं। स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक प्रवत्ति को बढ़ावा मिला है। उचित जन स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्वच्छ्ता एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए, नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में समुचित सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए भी उत्तरदायी है। निश्चित रूप से, नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण कायम करने के लिए उत्तरदायी है।
शहर के 35 वार्डों को सात क्षेत्रों में विभाजित कर जिम्मेदारी सौंपी
बैठक के दौरान शहर के 35 वार्डों को सात क्षेत्रों में विभाजित कर दलेल वार्ड सफाई प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। पूरे माह का चार्ट तैयार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें