बेतिया : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें बच्चे : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

बेतिया : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें बच्चे : जिलाधिकारी

Education-comunication-betiya
बेतिया। योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी। सहज एवं सरल भाषा में तैयार किये गये लीफलेट, पैम्फलेट, पुस्तक का किया गया वितरण।जिले के चयनित माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन 15 जनवरी से लगातार किया जा रहा है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को दी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.01.2024 को भी जिले के चयनित विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों, अभिभावकों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में जिस तरह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत कराया गया तथा उन्हें लाभान्वित किया गया उसी तरह शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को दी जा रही है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं को अच्छे तरीके से समझे और लाभ प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम में वितरित किये जा रहे पम्फलेट को सुरक्षित रखें और ध्यान से पढ़े। इसका लाभ लें। उन्होंने कहा कि आज नौकरियों आदि में युवतियों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। युवतियां स्वावलंबन के क्षेत्र में अग्रसर हैं। बीपीएससी के माध्यम से विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की संख्या हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें। विद्यालय, घर-परिवार और जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए मिशन दक्ष चलाया जा रहा है। इससे कमजोर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कमजोर बच्चे मिशन दक्ष से लाभ लें। बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें।

         

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। इसको कम से कम 75 प्रतिशत किया गया है। अभिभावक अपने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेंजे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों से कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं।उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क करें, संकोच नहीं करें। हर संभव सहायता प्रदान करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि बच्चों तथा उनके अभिभावकों को निर्वाचन के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें। साथ ही अपने अभिभावकों से भी कहें कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो अवश्य जुड़वा लें। बच्चे अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से आगामी लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को जागरूक एवं प्रेरित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में लिटरेसी क्लब बनाने पर बल दिया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पोशाक योजना, पाठ्यपुस्तक योजना, साइकिल योजना, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, करियर पोर्टल, टेक्निकल ज्ञान, मिशन दक्ष, क्रैश कोर्स आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया की छात्रा, रेखा कुमारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ विद्यालय में मिलता है। साइकिल योजना बहुत लाभ मिला है। दूरदराज से स्कूल आने वाली लड़कियों को सहूलियत मिली है। इसी स्कूल के छात्र आबिद हुसैन ने बताया कि पोशाक योजना गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। गरीब बच्चे भी पोशाक पहनकर आत्म सम्मान के साथ विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे हैं।

            

स्थानीय ग्रामीण श्री कमरुद्दीन द्वारा बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम से बच्चों, अभिभावकों में जागरूकता आ रही है। वितरित किये गए पम्पलेट से काफी जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग से संबंधित 34 प्रकार से भी अधिक योजनाओं की जानकारी इसमें दी गयी है। बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ लेना होगा।बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा लाइब्रेरी निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लाइब्रेरी की व्यवस्था हेतु कार्रवाई प्रारम्भ करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली तृप्ति कुमारी को शॉल, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक -बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक -बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बिहार शताब्दी, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकीन पैड), समग्र शिक्षा अंतर्गत मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं इन्सिनेटर मशीन, मुख्यमंत्री बालकध्बालिका प्रोत्साहन योजना (10 वीं उतीर्ण), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर प्रोत्साहनध्स्नातक प्रोत्साहन), मुख्यमंत्री पी-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, उन्नयन बिहार कार्यक्रम, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स, बिहार कैरियर पोर्टल, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मिशन दक्ष, विद्यालय में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य, शौचालय की मरम्मति एवं निर्माण कार्य, विशेष आवश्यकता (दिव्यांग) वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम, कृत्रिम अंग एवं अवयव निर्माण इकाई, संसाधन कक्ष, विशेष प्रशिक्षण, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, यूथ एवं इको क्लब, इनफॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास रूम, बाल संसद का सशक्तीकरण, सुरक्षित शनिवार, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, साप्ताहिक जांच, मासिक जांच परीक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को प्रदान की गयी। इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, बीडीओ, योगापट्टी, श्री कनिष्क कुमार सिंह, प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी, श्री रतीश तिवारी, प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया के प्रधानाध्यापक, श्री डेनिश माइकल, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री शकील हैदर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: