मधुबनी : बसेरा अभियान -2 लागू करवाये सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : श्याम पंडित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

मधुबनी : बसेरा अभियान -2 लागू करवाये सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : श्याम पंडित

Cpi-ml-protest-madhubani
बेनीपट्टी /मधुबनी, 19 फरवरी, भाकपा-माले, प्रखंड कमिटी, बेनीपट्टी की बैठक शहीद भवन में प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि मोदी शासन के दस साल में जनता बदहाल और अडानी, अंबानी जैसे पूंजिपति व अमीत मालोमाल हुए है. हजारों देशभक्तों के कुर्बानी से हासिल देश की आजादी, संबिधान और लोकतंत्र का गला घोट रही है, मंहगाई, बेरोजगारी, बास आवास के सवाल को दबाने के लिए राम व धर्म का सहारा ले रही हैं. इलेक्ट्रल बोण्ड घोटाला करके देश को लूटने का काम किया है. जनता के आवाज को दबाने के लिए सरकारी सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर रही है.आंदोलन कारी किसानों पर गोली चलाये जा रहे है. नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर लाठीयां बरसायी जा रही है. अब इस तानाशाही मोदी राज को बदल करके ही जनता का अधिकार मील सकता है." मुख में राम -बगल में छूरी," बाली मोदी सरकार को पलटने के लिए जनता आगे आ रही हैं. इसलिए पार्टी ने नारा दिया है. "बिहार जागाओ -तानाशाह हराओ " बैठक की अध्यक्षता करते हुए माले प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि भाकपा-माले के दबाब में महागठबंधन की सरकार ने सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल बास भूमि और पक्का मकान की योजना नये सिरे से लाई. बसेरा अभियान -2 पर काम शुरू था. भाजपा के आने के बाद भूमिहीन गरीबों के इस योजना को लागू कराने के लिए पार्टी और जनता को बड़े आंदोलन के लिए आगे बढ़ना होगा. क्योकि सामंती -साम्र्पदायिक भाजपा, इसे लागू नहीं होने देना चाहती है। बैठक को श्रवण राम,राम बिनय पासवान, पलटू चौपाल, असर्फी सदाय,धरम दास पासवान, मुहम्मद लुकमान, राजेंद्र पासवान वगैरह ने संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: