- खनक जैन सहित एक दर्जन खिलाडिय़ों ने प्रदर्शन किया
सीहोर। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 40 से अधिक बच्चों ने भाग किया। इसमें एक दर्जन बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया। मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर, अनिल पूर्णिया और मोहित सहित अन्य ने निभाई। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया। इस मौके पर संस्था की ओर से बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि येलो बेल्ट खनक जैन, सेलिहा खान, शौर्य यादव, आदित्य कुमार, तनिष्क राठौर, गिवेश गौर, प्रिंस वर्मा, देवराज वर्मा, मानवी सिंह, दियांशी राठौर, ओरेंज बेल्ट लक्ष्य गहलोत लक्ष्य विश्वकर्मा एश्वर्या कटियार ग्रीन बेल्ट जिशान ख़ान आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा वर्ष 1995 से कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय करीब 100 से अधिक स्पर्धा अब तक हो चुकी है। जिसमें हजारों खिलाडिय़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें