इस अवसर पर शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा सरकार जम्हूरियत के उसूलों के खिलाफ है. और विरोध विहीन शासन प्रणाली में विश्वास करने वाली विचारधारा है जो नफरत की भावना के आसरे चलती है. कांग्रेसजनों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की.गौरतलब है कि पार्टी का अकाउंट तीन रोज पहले इनकम टैक्स के द्वारा सील कर दी गई थी जिस पर कांग्रेस में व्यापक रोष फैल गया. इसी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजित किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में जो कांग्रेसी शामिल हुए वे हैं - कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, राज कुमार राजन, राजेश राठौड़, आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल, आनन्द माधव, शिव प्रकाश गरीब दास, डा0 संजय यादव, शरवत जहां फातिमा, डा0 विनोद शर्मा, मिन्नत रहमानी, कुमार आशीष, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, असफर अहमद, दुर्गा प्रसाद, शशिकांत तिवारी, रामायण प्रसाद यादव, वैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, राजेश मिश्रा, सुमन कुमार मल्लिक, शंकर स्वरूप, अविनाश कुमार, मिहिर झा, गुरूदयाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, गुरजीत सिंह, कुन्दन गुप्ता, नवनीत जयपुरियार, खुशबू कुमारी, रवि गोल्डन, अरूणा सिंह, निधि पाण्डेय, वसी अख्तर, विशाल झा, रामनरेश चौधरी, प्रदुम्न यादव, सुनील कुमार सिंह, अनिता कुमारी, सुदय शर्मा, सौरभ सिन्हा, राम सागर पाण्डे, विमल झा, नीतू निषाद, मृणाल अनामय, अविनाश शर्मा, विमलेश तिवारी, मुन्द्रिका यादव, अरविन्द चौधरी, मिथिलेश शर्मा मधुकर, पूनम यादव, रामाशंकर पाण्डेय, गोरख नाथ, मुद्रिका यादव, अहमद रजा, चितरंजन सिंह, सज्जन जी, प्रदुमन राय, सुन्दर सहनी, धनन्जय मधु, नवीन अख्तर अंसारी, अफरोज खान, मो0 कामरान, वसीम अहमद.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें