- कोरहिया व डोरवार तथा जयनगर के अंदर दर्जनों एकड़ सरकारी भूमि पर भूमि चोर, भू-माफिया व दबंगों का है कब्जा भूमिहीनों को भूमि मुहैया कराने विफल है नीतिश सरकार : भूषण सिंह
- बुलडोजर राज के खिलाफ 9 मार्च को संविधान बचाओ अधिकार मार्च व एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन और 8 मार्च तक गरीब जगाओ अभियान चलाएगी : भाकपा-माले

जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के कमला नदी के तटबंधों पर सड़क निर्माण को लेकर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंधों पर बसे सैकड़ों महादलित अल्पसंख्यक भूमिहीनों परिवारों को झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने की सरकारी फरमान के खिलाफ और उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भूमि आवास छः माह का राशन और जरूत के अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों का भाकपा-माले के नेतृत्व में कोरहिया हाईस्कूल मैदान में मो. शौकत अली के अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई, जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि डोरवार, कोरहिया पंचायत के गांवों में कमला नदी के तटबंधों के किनारे करीब 50 वर्षों से बसे महादलित भूमिहीन अल्पसंख्यक दर्जनों परिवारों को विधुत कनेक्शन सरकारी आवास शौचालय जल-नल योजना का लाभ भी मिल चुका है। इनके बावजूद बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने की नीतिश-मोदी सरकार के तुगलकी फरमान का तिब्र निन्दा करते हुए कहा कि कोरहिया डोरवार जयनगर के अंदर दर्जनों एकड़ सरकारी भूमि है, लेकिन सरकार और सरकारी स्थानीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण उक्त भूमि पर भूमि चोर व भू-माफिया तथा दबंगों का कब्जा है, लेकिन सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा हटा कर भूमिहीनों को बसाने के बदले भूमिहीनों के उपर बुलडोजर चलाने की फरमान जारी करना मानवाधिकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तटबंधों पर बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को अबिलम्ब भूमि आवास छः माह का राशन और जरूत के अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग किया गया। यदि तटबंधों पर बसे पीड़ित परिवारों के उपर जोड़ जबरदस्ती और झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया, तो भाकपा-माले के नेतृत्व में गरीबों के द्वारा मजबूत प्रतिरोध की जाएगी। उक्त मांगों को लेकर 9 मार्च 2024 को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के समक्ष संवैधानिक तौर पर संविधान बचाओ अधिकार मार्च व प्रदर्शन करने और 8 मार्च तक गरीब जगाओ अभियान चलाने की बात कहें। उक्त आम सभा को भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश, मो. शौकत अली, जितेंद्र कुमार साह, युसूफ, आईसा खातुन, राईन, रामू पासवान, आसिक, शदीक, भोगेंद्र पासवान, उपेन्द्र राम, विन्दी यादव, भोगेंद्र यादव, मजुबल रहमान, गुरिया खातुन, शहजादी खातुन, जाकिर मिया, गुलाब देवी, जोदीया खातुन, रूवी देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें