- सीमांचल-मिथिलांचल से बड़ी संख्या में ग्रामीण गरीब पटना की ओर रवाना
- ऐतिहासिक होगी 3 मार्च की महारैली, पटना में सघन प्रचार, भाकपा-माले ने गांधी मैदान में किया जनता के ठहराव की व्यवस्था
गांधी मैदान में ठहराव की व्यवस्था
भाकपा-माले ने रैली में आ रही जनता के ठहराव के लिए गांधी मैदान में ही व्यवस्था की है. इसके लिए टेंट का निर्माण किया गया है. रात में वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बीच भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान, रेडिया स्टेशन, वीरचंद पटेल पथ, जीपीओ गोलबंर, स्टेशन गोलबंर सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों को पार्टी झंडे व तख्तियों से पाट दिया है.
पटना में चला आज भी सघन प्रचार
कल की रैली को लेकर पटना शहर में आज भी चौतरफा प्रचार चला और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक टीम के साथ-साथ इसमें ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, शशि यादव, अनिता सिन्हा सहित कई स्थानीय नेतागण शामिल थे. जन विश्वास महारैली की तैयारी में आज पूरे पटना शहर में सघन प्रचार अभियान और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई. प्रचार वाहन से वीरचंद पटेल पथ, हड़ताली मोड़ , अनीसाबाद , बेऊर जेल, फुलवारी थाना गोलंबर , खगौल लख, मोती चौक , वापस लख, नहर से सबरीनगर, वापस बेली रोड, आशियाना मोड़, दीघा रोड, कुर्जी मोड़, राजापुल, दुजरा, बांस घाट से जीपीओ गोलंबर, स्टेशन होते कंकड़बाग टेंपू स्टैंड, द्वारका कॉलेज, आर एम एस कॉलोनी, टेंपू स्टैंड, मलाही पकड़ी, 90 फीट, रामकृष्ण नगर, पुराना बस स्टैंड मीठापुर, जक्कनपुर, पुरंदरपर ,चांदपुर बेला, सरिस्ताबाद, कच्ची तालाब, गर्दनीबाग थाना, चितकोहरा अनीसाबाद, दुजरा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें